इंडियन टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह उन खिलाड़ियों में से एक हैं. जो ना सिर्फ अपने खेल को लेकर चर्चा में रहते थे बल्कि उनकी लव लाइफ के भी खूब चर्चे होते थे. आज क्रिकेटर एक्ट्रेस हेजल कीच संग हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. लेकिन इनसे पहले भी वो कई अभिनेत्रियों संग इश्क के पेच लड़ा चुके हैं. इसमें एक तो आज बॉलीवुड पर अपनी एक्टिंग से राज करती हैं.
युवराज के प्यार में दीवानी थीं दीपिका पादुकोण
दरअसल ये हसीना कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं. जी हां, अगर आप नहीं जानते तो बता दें कि एक वक्त में दीपिका क्रिकेटर य़ुवराज सिंह से पागलों की तरह प्यार करती थी. दोनों की पहली मुलाकात मुलाकात टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी. इसके बाद जल्द ही दोनों प्यार में गिर गए और डेटिंग शुरू कर दी. लेकिन इनका रिश्ता ज्यादा नहीं चला कुछ साल में ही दोनों ब्रेकअप कर अलग हो गए.
क्यों हुआ युवराज-दीपिका का ब्रेकअप?
इसपर एक बार युवराज सिंह ने Club Prairie Fire के पॉडकास्ट में खुलकर की थी. हालांकि यहां युवराज ने दीपिका का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने ब्रेकअप का कारण बताया था. युवराज ने कहा था कि, ‘मैं साल 2007-8 के बीच हुए ऑस्ट्रेलिया दौर के वक्त एक एक्ट्रेस को डेट कर रहा था. उनका नाम नहीं लूंगा, क्योंकि आज वो बड़ा नाम हैं. मैं कुछ वक्त अपने करियर पर फोकस करना चाहता था. लेकिन वो मुझसे मिलना चाहती थी.’
करियर पर फोकस करना चाहते थे युवराज सिंह
युवराज ने आगे कहा कि, ‘वो बिना बिताए ही मेरे पीछे ऑस्ट्रेलिया से कैनबरा आ गई थी. तब मैं दो टेस्ट में बहुत कम रन बना पाया. मैंने उनसे पूछा भी कि तुम यहां क्यों आई, तो वो बोलीं कि मुझे तुम्हारे साथ वक्त बिताना है.’ युवराज ने बताया कि उस वक्त उनके करियर का मुश्किल दौर चल रहा था. ऐसे में मुझे उस एक्ट्रेस से ब्रेकअप ही करना पड़ा.
इन हसीनाओं संग भी जुड़ चुका है युवराज का नाम
बता दें कि दीपिका के अलावा युवराज संग की अफेयर लिस्ट में किम शर्मा, प्रीति झिंगयानी, रिया सेन, मिनिषा लांबा और नेहा धूपिया जैसी एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है. इनके अलावा आईपीएल के दौरान युवराज का नाम एक्ट्रेस प्रीति जिंटा से भी जुड़ा था. अक्सर दोनों साथ में स्पॉट किए जाते थे. लेकिन अफवाहों पर तब विराम लग गया, जब प्रीति ने डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में युवराज को अपने भाई जैसा बता दिया था.
ये भी पढ़ें –
‘विश्व विजय है राम’, ‘रामायण’ के ‘लक्ष्मण’ ने दिखाई सेट से तस्वीर, फैंस हुए इमोशनल
Read More at www.abplive.com