बेटे जन्मदिन पर मोदी और शाह का दिया तोहफा ताउम्र रहेगा याद, दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता : भूपेश बघेल

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former Chief Minister of Chhattisgarh Bhupesh Baghel) के बेटे चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) को शुक्रवार को उनके जन्मदिन के दिन ही गिरफ्तार कर लिया। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह की पूर्व मुख्यमंत्री के भिलाई आवास पर छापा मारा था। भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने एक्स पर पोस्ट कर घटनाक्रम की जानकारी दी है।

पढ़ें :- RJD और कांग्रेस के राज में विकास पर लगा था ब्रेक, गरीब का पैसा उन तक पहुंचना असंभव था: पीएम मोदी

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा की आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है और ईडी आ गई। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाना था। भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ईडी भेज दी है।

बता दें आज ही चैतन्य बघेल का जन्मदिन भी है। पूर्व सीएम ने एक्स पर लिखा “जन्मदिन का जैसा तोहफ़ा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता। मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी। और अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी की टीम छापामारी कर रही है। इन तोहफों का धन्यवाद। ताउम्र याद रहेगा।”

पढ़ें :- लालू प्रसाद यादव को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, निचली आदलत की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग को किया खारिज
पढ़ें :- अमेरिका रोक सकता है रूसी तेल, हरदीप पुरी, बोले-हम वैकल्पिक स्रोतों से अपनी जरूरतों को पूरा करने में पूरी तरह सक्षम

क्या है मामला?

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला कथित तौर पर फरवरी 2019 में शुरू हुआ था। इस समय डिस्टिलरी से हर महीने 800 पेटी शराब लेकर 200 ट्रक भेजे जाते थे। बताया गया है कि शुरू के समय में प्रत्येक पेटी 2,840 रुपये में बेची जाती थी। बाद में जैसे-जैसे इस ऑपरेशन का विस्तार हुआ, महीने में इसकी मात्रा को दोगुना कर दिया गया और 400 ट्रक भेजे जाने लगे। इसके साथ ही पेटी की कीमत भी बढ़कर 3,880 रुपये हो गई।
जांच में सामने आया कि केवल तीन साल के भीतर ही कथित तौर पर 60 लाख से अधिक पेटी शराब अवैध रूप से बेची गई, जिससे लगभग 2,174.60 करोड़ रुपये का अवैध राजस्व अर्जित हुआ।

पढ़ें :- बंगालियों से हो रहे भेदभाव के खिलाफ सड़कों पर उतरीं ममता, बंग्लाभाषियों के उत्पीड़न को लेकर बीजेपी को घेरा

रिपोर्ट : सतीश सिंह

Read More at hindi.pardaphash.com