Baba Vanga की AI वाली भविष्यवाणियां! 2025 से 2125 तक दुनिया में क्या होगा मिला जवाब?

Baba Vanga Predictions: बल्गेरियाई नेत्रहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा अपनी रहस्यमयी भविष्यवाणियों के लिए जाना-पहचाना नाम है. साल 1996 में अपने निधन से पहले उन्होंने वर्ष 5079 तक की भविष्यवाणियां की थी.

उनकी भविष्यवाणियों में विश्व युद्ध से लेकर प्राकृतिक आपदाएं और आने वाले भविष्य में हैरान कर देने वाली तकनीकी विकास भी शामिल है. बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों में AI तकनीक के विकास की भी भविष्यवाणी शामिल थी. 

चैट जीपीटी ने कि भविष्यवाणियों की कल्पना
Artificial Intelligence के तेजी से विकास के साथ एक सवाल ये उठता है कि अगर आज बाबा वेंगा जिंदा होते तो आने वाले 100 वर्षों के लिए कौन-सी भविष्यवाणियां करते? इसके बारे में पता लगाने के लिए चैट जीपीटी से यह कल्पना करने को कहा गया कि, बाबा वेंगा आने वाले 100 वर्षों के लिए क्या भविष्यवाणियां कर सकती हैं.

जिसके बाद AI ने जो इसका जवाब दिया वो रोचक होने के साथ-साथ भयावह भी है. 

2025 से 2035 तक की भविष्यवाणियां?
साल 2025 में तकनीकी विकास की रफ्तार तेज हो जाएगी. हर तरफ कैमरे, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से अटैच उपकरण और बायोमेट्रिक स्कैनर होंगे. टेक्नोलॉजी इतनी विकसित हो जाएगी कि ये हमारी हर हरकत पर नजर रखेगी. 

  • सभी देशों की सरकार इस तकनीक का इस्तेमाल आतंकवाद और अपराध रोकने के लिए कर सकती है.
  • घोस्ट मार्च नाम का एक गुप्त वैश्विक आंदोलन तेजी से उदय होगा.

2035 से 2045 तक की भविष्यवाणियां
2035 के दशक तक दुनिया में ज्यादातर काम मशीनों द्वारा किया जाएगा. कृत्रिम बुद्धिमत्ता एक कदम आगे बढ़ जाएगी. बाबा वेंगा के मुताबिक जब मशीन सपने देखती हैं तो इसे काबू में करने का भी सपना भी देखती है. 

20245 से 2060 तक की भविष्यवाणियां
साल 2045 का वो दौर जब जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक आपदाएं और राजनीतिक अस्थिरता के कारण चारों तरफ अशांति रहेगी, सबसे धनी लोग मंगल ग्रह की ओर जाने लगेंगे. मंगल ग्रह पर नए सिरे से दुनिया को बसाने का काम किया जाएगा. इसे पलायन के रूप में भी देखा जाएगा. 

  • साल 2057 तक मंगल ग्रह पर एक स्थायी कॉलोनी बसाई जाएगी, जो पूरी तरह अरबपतियों और प्रौद्योगिकी लोगों के कंट्रोल में होगी. 
  • जेनेटिक इंजीनियरिंग वहां के निवासियों को मंगल ग्रह पर जीने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करेगा. 
  • वही पृथ्वी पर विनाशकारी गर्मी का प्रकोप, पानी में अत्यधिक कमी और जलवायु परिवर्तन के कारण भारी संख्या में लोग एक जगह से दूसरी जगह पर प्रवास करेंगे. 

20260 से 2080 तक की भविष्यवाणियां
2060 से लेकर 70 के दशक तक जैविक मृत्यु देखने को मिलेगी. लोगों के विचार और यादें डिजिटल स्पेस में स्टोर होंगे, जहां वे हमेशा के लिए जी सकते हैं. 

  • ये डिजिटल आत्मएं बिना बीमारी और बुढ़ापे के जिंदा रह सकेगी, लेकिन आजादी के बिना. 
  • मरने के बाद दफनाना दुर्लभ हो जाएगा, और इसकी जगह सोल सर्वर्स ले लेगा. 

2085 से 2095 तक की भविष्यवाणियां
80 का दशक आते-आते लोगों को आभासी दुनिया पसंद आने लगेगी, असली दुनिया के शहर वीरान हो जाएंगे. जंगल फिर से अपना अस्तित्व कायम कर लेगा. जानवर उन जगहों पर रहने लगेंगे, जहां कभी इंसान रहा करते थे. 

2095 से 2125 तक की भविष्यवाणियां
साल 2095 के बाद धरती पर अजीबो-गरीब खगोलीय घटना देखने को मिलेगी. 22वीं सदी की शुरुआत में 33 रातों तक आसमान में एक अजीब सर्पिलाकार देखने को मिलेगा. ये कोई धूमकेतु या अंतरिक्ष यान नहीं होगा. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com