Gold Price: सोने की सुस्ती जारी, आज भी गिरे दाम; चांदी की तेजी जारी- चेक करें लेटेस्ट रेट्स

Gold Price: सोने के दामों में इस हफ्ते लगातार गिरावट दिख रही है. लेकिन चांदी की तेजी जारी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई. इसकी मुख्य वजह डॉलर का मजबूत होना और अमेरिका के मजबूत आर्थिक आंकड़े रहे, जिससे निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की ओर कम आकर्षित हुए. इसके अलावा, टैरिफ से जुड़े घटनाक्रमों पर बाजार पर तस्वीर साफ होने का इंतजार भी बना हुआ है, जिससे सतर्कता बरकरार है.

घरेलू वायदा बाजार में आज सोने में गिरावट के साथ शुरुआत हुई थी. इसके बाद गोल्ड में भी तेजी आई और ये 193 रुपये की तेजी के साथ 97,666 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कल इसकी क्लोजिंग 97,473 रुपये पर हुई थी. MCX पर सोना चांदी 241 रुपये की तेजी के साथ 112575 रुपये पर ट्रेड कर रही थी. कल ये 1,12,334 रुपये पर बंद हुई थी.

क्यों सुस्त है सोना?

हाजिर सोना (Spot Gold) 0.3% गिरकर $3,337.43 प्रति औंस पर आ गया, जिसने सत्र के दौरान $3,309.59 का निचला स्तर भी छुआ. अमेरिकी सोने का वायदा (U.S. Gold Futures) 0.4% गिरकर $3,345.3 पर बंद हुआ.

अमेरिकी डॉलर में थोड़ी तेजी आई है. जब डॉलर मजबूत होता है, तो अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए डॉलर-मूल्यवान सोना महंगा हो जाता है, जिससे इसकी मांग में कमी आती है और कीमतें नीचे आती हैं. अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड्स (सरकारी बॉन्ड पर मिलने वाला रिटर्न) में बढ़ोतरी हुई है. जब बॉन्ड यील्ड्स बढ़ती हैं, तो निवेशक सोने जैसे गैर-ब्याज-धारक एसेट्स से निकलकर बॉन्ड की ओर रुख करते हैं, क्योंकि उन्हें वहां बेहतर रिटर्न का मौका मिलता है. इससे सोने के बाजार में थोड़ी कमजोरी आई है.

मजबूत अमेरिकी आर्थिक डेटा: अमेरिका से आए मजबूत आर्थिक आंकड़ों ने यह संकेत दिया है कि अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही है. मजबूत अर्थव्यवस्था की स्थिति में, निवेशकों की सुरक्षित निवेश (safe-haven) के तौर पर सोने की मांग कम हो जाती है, क्योंकि जोखिम लेने की प्रवृत्ति बढ़ती है. बाजार अभी भी टैरिफ से जुड़े घटनाक्रमों पर स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं. इस तरह की अनिश्चितता से निवेशक अक्सर सतर्क रहते हैं, जो सोने की कीमतों को प्रभावित कर सकता है.

सर्राफा बाजार में क्या हैं सोने-चांदी के दाम

सोना और चांदी की कीमतों में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है. 24 कैरेट के सोने की कीमतों में बुधवार के मुकाबले 47 रुपए की मामूली गिरावट आई है. वहीं, चांदी की कीमत भी लगभग 200 रुपए कम हो गई है. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 47 रुपए कम होकर 97,453 रुपए हो गया है, जो कि पहले 97,500 रुपए था. इसी तरह 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम भी 43 रुपए कम होकर 89, 267 रुपए हो गया है, जो कि पिछले कारोबारी दिन 89,310 रुपए दर्ज किया गया था. 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम भी 35 रुपए कम होकर 73,090 रुपए हो गया है, जो कि पिछले कारोबारी दिन 73,125 रुपए दर्ज किया गया था.

चांदी की कीमत में 200 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद चांदी 1,11,000 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 1,11,200 रुपए प्रति किलो था.

Read More at www.zeebiz.com