Bihar: नीतीश सरकार पर भड़के तेज प्रताप-तेजस्वी, बोले- पूरी सरकार नकलची, मटन पार्टी…

बिहार में बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राजनीतिक गलियारों में घमासान मचा हुआ है. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर जोरदार हमला बोला है. दोनों नेताओं ने राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराया और इस्तीफे की मांग तक कर डाली.

बिहार में महाजंगलराज कायम हो गया है- तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार की सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बिहार में अपराधी खुलेआम तांडव मचा रहे हैं. उन्होंने कहा, “अब किसी पर लगाम नहीं है. नीतीश कुमार से अब शासन चलने वाला नहीं है, पूरा सिस्टम खत्म हो चुका है. बिहार में महा-महा-महा-महा महाजंगलराज हो गया है. अगर सरकार इस पर लगाम नहीं लगा सकती तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए.”

‘नीतीश सरकार एक नकलची सरकार है’

नीतीश कुमार द्वारा की गई घोषणाओं को लेकर भी तेज प्रताप ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, “अब चुनाव आ गया है तो घोषणा हो रही है. किसी को फ्री में कुछ मिला नहीं है. अगर इतना ही करना था तो पहले क्यों नहीं किया? चुनाव के बाद यह सरकार चली जाएगी. यह सरकार एक नकलची सरकार है. तेजस्वी यादव जो कह रहे हैं, वह बिल्कुल सही है.”

ललन सिंह की मटन पार्टी पर तंज

तेज प्रताप ने जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह की पार्टी पर टिप्पणी करते हुए कहा, “सावन में ये लोग मटन-मुर्गा खाते हैं और झूठ-मूठ के रामजी को आगे करते हैं.” वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि “अब भाजपा के लोग कहेंगे कि मटन खिला कर पुण्य कमा रहे हैं. क्या यही संस्कृति है? हम उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ललन सिंह से इस पर सवाल पूछेंगे.”

मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने भी कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं, बिहार उनके नियंत्रण से बाहर हो गया है. अपराधी अब सम्राट बन गए हैं. राज्य में भय और असुरक्षा का माहौल है.”

तेजस्वी ने कहा कि कल बिहार पुलिस का बयान आया कि “मानसून चल रहा है, अपराध होता रहता है”, इसका मतलब है कि पुलिस ने भी अपने कर्तव्यों से हाथ खड़े कर दिए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में बैठे लोग जनता की सुरक्षा के लिए कोई ठोस काम नहीं कर रहे हैं.

‘प्रधानमंत्री को जंगलराज पर बोलना चाहिए’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर भी तेजस्वी यादव ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री आ रहे हैं, उनको बिहार में जंगलराज की बात करनी चाहिए. पूरे बिहार में भय का वातावरण है. उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है. मोदी जी बिहार आ रहे हैं, जिन लोगों की हत्या हो रही है, उससे मिलें और अपराध हो रहे हैं, उसकी बात करें. क्या वह केवल यहां वोट लेने ही आते हैं?”

तेजस्वी ने सवाल उठाया कि जब अपराधी सड़क पर खुलेआम घूम रहे हैं, हत्याएं हो रही हैं, तो प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर चुप नहीं रहना चाहिए.

नीतीश कुमार की ओर से हाल में की गई बिजली सब्सिडी की घोषणा पर भी तेजस्वी और तेज प्रताप ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार पहले कहते थे कि फ्री बिजली देना गलत है, लेकिन जब हमने 200 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा की, तब सरकार ने भी वही कर दिया. यह पूरी सरकार नकलची है, न तो इनके पास कोई विजन है, न नीति.”

Read More at www.abplive.com