Yuvraj Singh: भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के बीच में टीम इंडिया का ऐलान हुआ है। जहां पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर से खेलते नजर आने वाले हैं। टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाली सीरीज के लिए 15 दिग्गज खिलाड़ियों की टीम की अनाउंसमेंट हो गई है। इस टीम की कप्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) करते दिखाई देंगे, तो टीम में हरभजन सिंह के साथ ही सुरेश रैना, शिखर धवन जैसे कई सितारे भी होंगे।
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 मैचों के लिए टीम का ऐलान, 16 सदस्यीय दल में 2 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए टीम का ऐलान

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर टीम इंडिया में खेलते नजर आने वाले हैं। यहां पर हम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के बारे में बात कर रहे हैं। जिसके दूसरे सीजन की शुरुआत 28 जुलाई से होने वाली है और इसका फाइनल 2 अगस्त को खेला जाएगा। पिछले सीजन की तरह ही इस सीजन में भी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के हाथों में टीम का कप्तानी सौंपी गई है। इस लीग के लिए टीम इंडिया के 15 पूर्व खिलाड़ियों की शामिल किया गया है।
Yuvraj Singh की कप्तानी में खेलेंगे रैना समेत कई दिग्गज
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारतीय टीम के सफर की शुरुआत 20 जुलाई से होगी। जहां पर टीम इंडिया को अपना पहला ही मैच पाकिस्तान के साथ 20 जुलाई को खेलना है। इसके बाद 22 जुलाई को साउथ अफ्रीका के साथ भिड़ंत होगी और फिर 24 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ आमना-सामना होगा।
जिसके लिए टीम का ऐलान हो चुका है। इस टीम में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के साथ ही सुरेश रैना, हरभजन सिंह और रॉबिन उथप्पा जैसे कई खिलाड़ी दिखाई देंगे। पिछले सीजन वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स को काफी पसंद किया गया है।
5 नए खिलाड़ी हुए Yuvraj Singh की टीम में शामिल
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन में टीम इंडिया के 5 पूर्व खिलाड़ियों को भी स्थान मिला है। इसमें शिखर धवन, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, सिद्धार्थ कौल और वरुण एरोन का नाम शामिल है। टीम में शिखर धवन सलामी बल्लेबाज, पीयूष चावला स्पिनर, स्टुअर्ट बिन्नी टीम ऑलराउंडर, सिद्धार्थ कौल और वरुण एरोन तेज गेंदबाज की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं।
इंडिया चैंपियंस की 15 खिलाड़ियों की टीम-
युवराज सिंह (Yuvraj Singh), सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, विनय कुमार, रॉबिन उथप्पा, मोहम्मद कैफ, पार्थिव पटेल, मुनाफ पटेल, आरपी सिंह, अशोक डिंडा, रितेंदर सोढ़ी, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम-
ब्रेट ली, जॉर्ज बेली, जेम्स फॉकनर, शॉन टैट, जेवियर डोहर्टी, डिर्क नैनेस, ब्रैड हैडिन, डेविड हसी, बेन डंक, ट्रैविस बर्ट, डैन क्रिश्चियन, नाथन कूल्टर-नाइल, कैमरून व्हाइट
इंडिया चैंपियंस टीम का शेड्यूल-
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2…
रीड मोर
Read More at hindi.cricketaddictor.com