Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार (18 जुलाई) को थोड़े स्थिर संकेत आ रहे हैं. GIFT निफ्टी 30 अंक चढ़कर 25200 के पास था. डाओ फ्यूचर्स में 100 अंकों की तेजी आई थी. कल अमेरिकी बाजारों में नए लाइफ हाई बने थे. शानदार नतीजों और आर्थिक आंकड़ों के दम पर बाजार में तेजी रही. नैस्डैक और S&P ने इंट्राडे और क्लोजिंग रिकॉर्ड्स बनाए तो डाओ 230 अंक चढ़कर बंद हुआ. कल की गिरावट में FIIs ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 7171 करोड़ की बिकवाली की. घरेलू फंड्स ने लगातार नौवें दिन खरीदारी में 2800 करोड़ रुपए बाजार में डाले थे.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- FIIs की `7171 Cr बिकवाली, DIIs लगातार 9वें दिन खरीदार
- नैस्डैक, S&P लाइफ हाई पर, डाओ 230 अंक चढ़ा
- क्रूड चढ़कर $70 के पास, सोना लगातार चौथे दिन सुस्त
- नतीजों के बाद Axis का GDR 5% टूटा, Wipro ADR उछला
- नतीजे: LTI Mindtree अच्छा, Indian Hotels अनुमान मुताबिक
- निफ्टी में RIL, JSW Steel के साथ वायदा में 3 नतीजे आएंगे
कमोडिटी बाजार में कच्चा तेल डेढ़ परसेंट चढ़कर 70 डॉलर के पास है. सोना 3350 डॉलर के नीचे सुस्त तो चांदी हल्की बढ़त के साथ साढ़े अड़तीस डॉलर के पास थी. घरेलू बाजार में सोना 300 रुपए गिरकर 97,500 के नीचे तो चांदी 800 रुपए उछलकर 1 लाख 12 हजार के ऊपर चली गई है.
Q1 Results Updates
खराब नतीजों से Axis Bank का GDR 5 परसेंट टूटा तो मिले-जुले प्रदर्शऩ के बाद Wipro के ADR में साढ़े तीन परसेंट की तेजी दिखी. Jio Financial ने अच्छे नतीजे पेश किए. LTI Mindtree के नतीजे भी अच्छे रहे. तो 360 One WAM का प्रदर्शन मिला-जुला रहा. Indian Hotels अनुमान के मुताबिक थे. Tata Communication के नतीजे थोड़े कमजोर रहे. आज निफ्टी में Reliance और JSW Steel के नतीजे आएंगे. F&O में L&T Finance, Bandhan Bank और Hindustan Zinc के नतीजों पर नजर रहेगी.
आज AWL Agri में आज 3700 करोड़ की ब्लॉक डील संभव है. 275 से 278 रुपए के फ्लोर प्राइस पर Adani Enterprises हिस्सा बेच सकती है. Afcons Infra को क्रोएशिया से 4500 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. कंपनी ने 2 रोड प्रोजक्ट्स के लिए बोली जीती है. वहीं, ONGC गुजरात के जामनगर में बड़ी ऑयल रिफाइनरी लगाएगी. 2 लाख से 2 लाख 40 हजार बैरल प्रति दिन की क्षमता हो सकती है.
Read More at www.zeebiz.com