पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections)से पहले प्रदेश में ताबड़तोड़ हत्याएं हो रही है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की ‘सुशासन बाबू’ की गढ़ी गई छवि तार-तार होती नजर आ रही है। प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के राज को गुण्डाराज से नवाज रही है। ऐसे में राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर सियासत और गरमा गई है। भाजपा नेताओं ने अपराधियों पर एनकाउंटर की मांग करते हुए बिहार पुलिस को योगी मॉडल अपनाने की सलाह दी है। वहीं, ADG कुंदन कृष्णन (ADG Kundan Krishnan) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एनकाउंटर से समस्या का समाधान नहीं होगा। इसके लिए समाज के लोगों को आगे आना होगा। पुलिस और प्रशासन दोनों को सहयोग चाहिए, बिना सहयोग कुछ नहीं हो सकता है।
पढ़ें :- अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य किया जा रहा निर्धारित: CM नीतीश कुमार
साथ ही बिहार पुलिस के ADG हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन ने आग में घी डालने काम करते हुए बुधवार को कहा कि बिहार में क्राइम को लेकर कहा था कि अप्रैल-मई में राज्य में अधिक हत्याएं होती रहती हैं। पिछले कई सालों से यह ट्रेंड रहा है। जब तक बरसात नहीं होती है, तब तक ये सिलसिला जारी रहता है। दरअसल, कुंदन कृष्णन ने बिहार में बढ़ते क्राइम रेट के लिए किसानों को जिम्मेदार ठहराया है। अब कुंदन कृष्णन के इस बयान राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इसे लेकर ADG कृष्णन पर निशाना साधा है।
क्या कहा पवन खेड़ा ने?
‘अप्रैल मई में किसान को कोई काम नहीं रहता इसलिए वो मर्डर करते हैं ‘
बिहार के ADG का ये बयान कितना बेतुका और शर्मनाक है। काम तो रिटायरमेंट के बाद ADG साहब के पास भी नहीं रहेगा तो क्या वो भी गोलीबारी करेंगे सड़कों पर ?
पढ़ें :- BJP लगातार संविधान पर कर रही आक्रमण, महाराष्ट्र की तरह बिहार चुनाव में चोरी करने की हो रही है कोशिश: राहुल गांधी
जब कोतवाल ही ऐसा हो तो फिर भगवान ही रखवाला है बिहार की जनता… pic.twitter.com/kjGQkok177
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) July 17, 2025
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एडीजी कुंदन कृष्णन के बयान वाले वीडियो को टैग कर एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘अप्रैल मई में किसान को कोई काम नहीं रहता इसलिए वो मर्डर करते हैं। बिहार के ADG का ये बयान कितना बेतुका और शर्मनाक है। काम तो रिटायरमेंट के बाद ADG साहब के पास भी नहीं रहेगा तो क्या वो भी गोलीबारी करेंगे सड़कों पर? जब कोतवाल ही ऐसा हो तो फिर भगवान ही रखवाला है बिहार की जनता का।
जानें क्या कहा था ADG कुंदन कृष्णन ने?
पढ़ें :- ‘चुनाव आयोग एक राजनीतिक दल का अंग बन गया है…’ बिहार बंद के बीच तेजस्वी यादव ने EC पर साधा निशाना
दरअसल, बेखौफ अपराधियों ने पटना के फेमस पारस अस्पताल में घुसकर इलाज करा रहे एक कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद बिहार पुलिस के ADG हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन ने बुधवार को बिहार में क्राइम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अप्रैल, मई और जून में राज्य में अधिक हत्याएं होती रही हैं। पिछले कई सालों से यह ट्रेंड रहा है। जब तक बरसात नहीं होती है, तब तक ये सिलसिला जारी रहता है।
कुंदन कृष्णन ने बेतुका बयान देते हुए कहा कि ‘मई-जून में ज्यादा मर्डर होते हैं, क्योंकि इस दौरान किसानों के पास काम नहीं होता और इसलिए ज्यादा क्राइम होते हैं। जब बरसात शुरू होती है तो किसान अपने काम में व्यस्त हो जाते हैं। ऐसे में घटनाएं कम हो जाती हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि सभी जिलों के शूटर्स का एक डेटा बनवाएंगे और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के एसपी को निर्देश जारी कर दिया गया है।
Read More at hindi.pardaphash.com