भूकंप से कांपी चिली की धरती, रिक्टर स्केल पर 5.7 रही तीव्रता

Earthquake in Chile: भूकंप से आज चिली की धरती कांप गई। जुलाई के 18 दिन में चौथी बार चिली में भूकंप आया है, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 रही। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने चिली में भूकंप आने की पुष्टि की और बताया कि भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 49 किलोमीटर (30 मील) की गहराई में मिला है, लेकिन इस भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है, लेकिन चिली की सरकार ने देशवासियों को सतर्क रहने को कहा है।

अलास्का में भी आया था भूकंप

बता दें कि बीते दिन अलास्का प्रायद्वीप में शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.3 रही थी। इस भूकंप का केंद्र समुद्र के अंदर 110 किलोमीटर की गहराई में मिला था, लेकिन क्योंकि यह भूकंप उथली गहराई में आया था, इसलिए भूकंप की तरंगें धरती तक तेजी से पहुंचीं। हालांकि भूकंप से किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दुकानदारों को सामान शेल्फ से गिरने से नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं भूकंप के चलते सुनामी आने की चेतावनी जरूर जारी हुई थी और बचाव के सभी इंतजाम भी कर लिए गए थे, लेकिन समय बीतने के साथ खतरा कम होने पर चेतावनी हटा ली गई थी।

—विज्ञापन—

चिली में इसलिए आते हैं भूकंप

रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, चिली देश प्रशांत महासागर में ‘रिंग ऑफ फायर’ पर बसा है। यहां नाज्का प्लेट दक्षिण अमेरिकी प्लेट के नीचे खिसकती है।यह सबडक्शन हर साल 7 सेंटीमीटर की दर से खिसकता है, जिससे भूकंपीय गतिविधियां होती हैं। वहीं प्रशांत महासागर में भूकंप अकसर उथली गहराई में आते हैं, जो ज्यादा खतरनाक होते हैं, क्योंकि भूकंपीय तरंगें धरती की ओर तेजी से बढ़ती हैं। साल 2025 में चिली और इसके आस-पास करीब 4600 भूकंप आ चुके हैं, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2 से 5 के बीच रहती है। जुलाई महीने की बात करें तो गत 1 जुलाई को वालपाराइसो के पास दक्षिण प्रशांत महासागर में 5.5 तीव्रता का, 4 जुलाई को रानकागुआ के पास 3.4 की तीव्रता का और 8 जुलाई को एंटोफागास्टा से 266 किलोमीटर दूर पूर्व में 2.9 की तीव्रता का भूकंप आया था।

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com