रॉयटर्स के मुताबिक, noyb की वकील Kleanthi Sardeli ने कहा कि इन कंपनियों ने EU यूजर्स का डेटा बड़ी मात्रा में इकट्ठा किया है लेकिन उसे उपलब्ध कराने में रेस्ट्रिक्शन रखा है। TikTok, AliExpress और WeChat को डेटा कलेक्ट करने वाला कहा गया है जो डेटा तो इकट्ठा करते हैं लेकिन ट्रांसपेरेंसी में नाकामी कर रहे हैं। इस शिकायत से यह स्पष्ट हो गया कि EU की डेटा सिक्योरिटी सिस्टम चीन स्थित कंपनियों की प्राइवेसी प्रैक्टिसेज पर गंभीर नजर बनाए हुए है।
यह पहला मौका नहीं है जब noyb ने चीनी कंपनियों के खिलाफ ऐसा कदम उठाया है। euronews की रिपोर्ट बताती है कि ग्रुप ने पहले TikTok, SHEIN, Temu, Xiaomi जैसी कंपनियों के खिलाफ छह GDPR शिकायतें भी दर्ज कीं, जिनमें डेटा ट्रांसफर और अनुपालन को लेकर मुद्दे उठाए गए थे। अभी की शिकायतें EU में पांच देशों – ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ग्रीस, इटली और नीदरलैंड्स में दर्ज की गई हैं।
TikTok को लेकर EU की चिंताएं पहले से शुरू हैं। इस साल की शुरुआत में ही आयरलैंड की डेटा प्रोटेक्शन कमीशन ने TikTok पर €530 मिलियन का जुर्माना लगाया था क्योंकि उसने बताया था कि कुछ EU यूजर डेटा चीन में स्टोर हुआ था, जबकि कंपनी पहले इससे इनकार कर चुकी थी। TikTok ने बाद में बताया कि डेटा को EU में लोकल डेटा सेंटर में ला रहा है, लेकिन उस समय तक आलम यह हो गया कि रेगुलेटर्स को कार्रवाई करनी पड़ी।
लेटेस्ट शिकायतों में कहा गया है कि EU यूजर अपने निजी डेटा की कॉपी या जानकारी मांगने में असमर्थ हैं, जो GDPR का एक मूल अधिकार है। noyb ने अनुरोध किया है कि तुरंत चीन को डेटा ट्रांसफर रोका जाए और कंपनियों पर 4% तक ग्लोबल रेवेन्यू के बराबर जुर्माना लगाया जाए यदि वे नियमों का उल्लंघन पाते हैं।
इन कंपनियों पर EU में किसलिए शिकायत दर्ज की गई?
GDPR अनुपालन में कमी, विशेष रूप से EU यूजर्स को उनके डेटा तक फुल एक्सेस न देना।
शिकायत कौन दायर कर रहा है?
ऑस्ट्रियन प्राइवेसी ग्रुप noyb (None of your Business), जो EU डेटा अधिकारों को मॉनिटर करता है।
क्या TikTok पर पहले भी कार्रवाई हुई है?
हां, Ireland की Data Protection Commission ने इस साल TikTok पर €530 मिलियन जुर्माना लगाया था।
GDPR उल्लंघन के लिए संभावित सजा क्या हो सकती है?
कंपनियों को 4% तक ग्लोबल रेवेन्यू का जुर्माना लग सकता है और डेटा ट्रांसफर रोक भी ऑप्शनल है।
शिकायतें किस देशों में दर्ज की गई हैं?
Austria, Belgium, Greece, Italy और Netherlands में GDPR उल्लंघन को लेकर मामलों की शुरुआत हुई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com