Amarnath Yatra: आतंकी दहशत पर भारी पड़ी भक्ति! तीर्थयात्रियों की संख्या ढाई लाख के पार

श्री अमरनाथजी दर्शन करने के लिए पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या 2.50 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. दोपहर 2 बजे तक 5110 तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ जी मंदिर के पवित्र दर्शन किए हैं. इस तरह इस साल 3 जुलाई को यात्रा शुरू होने के बाद से पहले 15 दिनों में पवित्र गुफा के दर्शन करने वाले यात्रियों की कुल संख्या 2.51 लाख तक पहुंच गई है.

आतंकी दहशत पर भारी पड़ी भक्ति!

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ये सवाल उठने लगे कि क्या इसका असर अमरनाथ यात्रा पर तो नहीं पड़ेगा? लेकिन तीर्थयात्रियों की संख्या बता रही है कि आतंकी दहशत पर भक्ति भारी पड़ गई है.

मौसम की वजह से यात्रा स्थगित

अमरनाथ यात्रा गुरुवार (17 जुलाई) के लिए स्थगित कर दी गई है. भारी बारिश की वजह से ये फैसला लिया गया है. पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से यात्रा स्थगित की गई है. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण, पटरियों पर तत्काल मरम्मत और रखरखाव कार्य किए जाने की जरूरत है इसलिए, यह निर्णय लिया गया है कि आज दोनों आधार शिविरों से पवित्र गुफा की ओर किसी भी प्रकार की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी.

हालांकि, पिछली रात पंचतरणी शिविर में रुके यात्रियों को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) और पर्वतीय बचाव दलों की पर्याप्त तैनाती के तहत बालटाल की ओर जाने की अनुमति दी जा रही है. कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर विजय कुमार बिधूड़ी ने कहा, “दिन के दौरान मौसम की स्थिति के आधार पर यात्रा शुक्रवार फिर से शुरू होने की पूरी संभावना है.”

9 अगस्त को समाप्त होगी अमरनाथ यात्रा

भारतीय सेना ने बुधवार शाम को जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन से फंसे सैकड़ों अमरनाथ यात्रियों को बचाया. जानकारी के मुताबिक शाम करीब 7:15 बजे, रायलपथरी और ब्रारीमार्ग के बीच जेड मोड़ पर एक बड़ा भूस्खलन हुआ. इस साल यह पहला मौका है जब जम्मू से तीर्थयात्रा गुरुवार को एक दिन के लिए रोक दी गई है. अब तक 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने तीर्थयात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. 38 दिनों तक चलने वाली यह तीर्थयात्रा 9 अगस्त को समाप्त होगी. 2 जुलाई को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई थी.

 

Read More at www.abplive.com