नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को दावा किया कि चुनाव आयोग (Election Commission) बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के नाम पर वोट चोरी करते हुए “रंगे हाथों” पकड़ा गया है और पूछा कि क्या चुनाव निकाय पूरी तरह से भाजपा की ‘चुनावी चोरी शाखा’ बन गया है।
पढ़ें :- कुछ ही समय में मीडिया वाले आपके मुख्यमंत्री को जेल जाता दिखाएंगे, PM मोदी-अमित शाह भी नहीं बचा पाएंगे…असम में बोले राहुल गांधी
चुनाव आयोग लगातार कहता रहा है कि 22 साल बाद हो रहे इस पुनरीक्षण से मतदाता सूची से अपात्र लोगों और डुप्लिकेट प्रविष्टियों को हटाया जाएगा और कानून के अनुसार मतदान के पात्र लोगों को भी शामिल किया जाएगा। श्री गांधी ने अजीत अंजुम का एक पोस्ट साझा किया, जिनके यूट्यूब चैनल पर बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर एक श्रृंखला चल रही है।
बिहार में चुनाव आयोग ‘SIR’ के नाम पर रंगे हाथ वोट चोरी करता पकड़ा गया।
काम सिर्फ़ चोरी, नाम ‘SIR’ – पर्दाफाश करने वाले पर होगी FIR!
EC अब भी ‘Election Commission’ है या पूरी तरह BJP की ‘Election Chori’ शाखा बन चुका है?#VoteChori https://t.co/sigNsspa4a
पढ़ें :- वे केवल इतना कहने के लिए असम आए हैं कि हमको जेल भेजेंगे लेकिन वो भूल गए खुद जमानत पर हैं…हिमंत बिस्वा सरमा का राहुल गांधी पर निशाना
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 17, 2025
“बिहार में चुनाव आयोग ‘SIR’ के नाम पर वोट चुराते रंगे हाथों पकड़ा गया है और जो इसका पर्दाफ़ाश करेगा, उसके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज होगी।” श्री गांधी ने एक्स पर लिखे एक पोस्ट में कहा “क्या चुनाव आयोग अब भी ‘चुनाव आयोग’ है या पूरी तरह से भाजपा की ‘चुनावी चोरी’ शाखा बन गया है?
स्थानीय प्रशासन ने श्री अंजुम पर बेगूसराय ज़िले में सांप्रदायिक तनाव फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस आरोप का खंडन किया है और अपने ख़िलाफ़ दर्ज एक एफ़आईआर (FIR) का स्क्रीनशॉट साझा किया है। विपक्षी दलों का कहना है कि इस चल रही प्रक्रिया से नागरिकता दस्तावेज़ों के अभाव में करोड़ों योग्य भारतीय नागरिक मताधिकार से वंचित हो जाएंगे। बुधवार को, मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने बिहार के पात्र मतदाताओं को SIR के दौरान मतदाता सूची के “अति आवश्यक” संशोधन में उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया। श्री कुमार की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब सुप्रीम कोर्ट इस साल के अंत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले SIR के पीछे की मंशा पर सवाल उठाने वाली कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है।
पढ़ें :- ‘जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का कानून लाए मोदी सरकार’, पीएम को मल्लिकार्जुन खरगे-राहुल गांधी ने लिखा पत्र
Read More at hindi.pardaphash.com