US-India ट्रेड डील लगभग डन, लेकिन बाजार की नजर रहेगी इन ट्रिगर्स पर भी| Zee Business Hindi

Stock Market Updates: घरेलू शेयर बाजारों के लिए गुरुवार यानी निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर थोड़े स्थिर संकेत आ रहे हैं. लगातार गिरावट के बाद बाजार कल हरे निशान में बंद हुए थे. ऐसे में आज बाजार की बढ़त जारी रहती है या फिर आज फिर से साफ कमजोरी आएगी, ये देखना होगा. फिलहाल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत के साथ डील के बेहद करीब बात पहुंच चुकी है.

आज सुबह GIFT निफ्टी 25250 के पास सपाट था डाओ फ्यूचर्स 50 अंक नीचे था. सोना 3350 डॉलर के नीचे तो चांदी 38 डॉलर पर सुस्त था और कच्चा तेल 69 डॉलर के पास सपाट था. FIIs ने कल कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में की करीब 6200 करोड़ रुपए की बिकवाली की थी. घरेलू फंड्स ने लगातार आठवें दिन जारी खरीदारी में 1200 करोड़ के शेयर खरीदे. 

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • भारत के साथ डील के बेहद करीब: ट्रंप
  • पॉवेल को हटाने की कोई योजना नहीं: ट्रंप
  • नैस्डैक लाइफ हाई पर, डाओ 231 अंक ऊपर बंद
  • डॉलर इंडेक्स में 7 दिनों की एकतरफा तेजी पर ब्रेक
  • FIIs की `6164 Cr की बिकवाली, DIIs 8वें दिन खरीदार
  • SBI का `811.05 के भाव पर QIP लॉन्च
  • नतीजे: Tech Mahindra दमदार, Angel One उम्मीद से बेहतर
  • निफ्टी में Axis Bank, Wipro, Jio Fin के नतीजे आएंगे

लेकिन कल फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल पर अमेरिका में हाई वोल्टेज ड्रामा जरूर हुआ. पहले व्हाइट हाउस से पॉवेल को बर्खास्त करने की खबर उड़ी फिर ट्रंप ने कहा कि ऐसा कोई प्लान नहीं है. पॉवेल की खबर पर ट्रंप की सफाई से अमेरिकी बाजारों का मूड सुधरा. नैस्डैक लगातार तीसरे दिन लाइफ हाई पर बंद तो डाओ 500 अंकों की रिकवरी के साथ 230 अंक चढ़कर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ. 

आज के अहम शेयर

देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने 25,000 करोड़ का QIP लॉन्च किया. बाजार भाव से ऊपर 811 रुपए 5 पैसे का फ्लोर प्राइस तय किया. कल Tech Mahindra ने शानदार नतीजे पेश किए. लगातार सातवीं तिमाही बढ़ा मार्जिन. Angel One का प्रदर्शन ढीला लेकिन अनुमान से बेहतर रहा. आज बाजार बंद होने के बाद निफ्टी में Axis Bank, Wipro और Jio Financial के नतीजे आएंगे…F&O में HDFC AMC, LTIMindtree, Polycab, Tata Comm, 360 One Wam और Indian Hotels के नतीजों पर नजर रहेगी.

Read More at www.zeebiz.com