SBI बॉन्ड की मदद से जुटाएगा ₹20000 करोड़, बोर्ड ने दी मंजूरी; शेयर 2% चढ़ा – sbi board approved raising up to rs 20000 crore through bonds in fy26 share rises upto 2 percent buy sell or hold

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान बॉन्ड्स की मदद से 20000 करोड़ रुपये जुटाएगा। प्रपोजल को बैंक के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। फंड जुटाने के लिए बैंक, डोमेस्टिक इनवेस्टर्स को Basel III कंप्लायंट एडिशनल टीयर 1 और टीयर 2 बॉन्ड जारी करेगा। बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि जहां भी जरूरी होगा, सरकार की मंजूरी ली जाएगी।

16 जुलाई को SBI का शेयर BSE पर दिन में 2 प्रतिशत तक चढ़कर 834 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 831.55 रुपये पर बंद हुआ। बैंक का मार्केट कैप 7.42 लाख करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। शेयर 2 साल में 42 प्रतिशत और 3 महीनों में 8 प्रतिशत चढ़ा है। बैंक में मार्च 2025 के आखिर तक सरकार के पास 57.43 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

SBI के शेयर पर कवरेज करने वाले 50 एनालिस्ट्स में से 40 ने इसे ‘बाय’ रेटिंग दी है। वहीं 9 ने ‘होल्ड’ और एक ने ‘सेल’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने जून महीने में SBI के शेयर के लिए “बाय” रेटिंग के साथ 960 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया।

लॉन्च किया ₹25000 करोड़ का QIP

इस बीच भारतीय स्टेट बैंक अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च कर दिया है। बैंक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 25000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। QIP के लिए फ्लोर प्राइस 811.05 रुपये प्रति शेयर है। यह BSE पर SBI शेयर के बंद भाव से 2.46 प्रतिशत कम है।

इससे पहले 2015 में कोल इंडिया 22,560 करोड़ रुपये का QIP लाई थी। SBI के बोर्ड ने मई में इस बिक्री को मंजूरी दी थी। इससे पहले जून 2017 में SBI ने QIP के जरिए 15,000 करोड़ रुपये की टियर-1 इक्विटी कैपिटल जुटाई थी।

मार्च तिमाही में मुनाफा 10 प्रतिशत घटा

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में SBI का स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 10 प्रतिशत घटकर 18,642.59 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 20,698.35 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर मुनाफा 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा। बैंक की कुल इनकम सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 1,43,876.06 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले यह 1,28,411.88 करोड़ रुपये थी। मार्च 2025 तिमाही में बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम 2.69 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 42,775 करोड़ रुपये हो गई। मार्च 2024 तिमाही में यह 41,655 करोड़ रुपये थी।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com