Dreame ने प्रेस रिलीज के जरिए बताया है कि ये ऑफलाइन मौजूदगी सिर्फ सेल बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि ब्रांड को कंज्यूमर के और करीब लाने की कोशिश है। Dreame इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु शर्मा ने कहा कि ये कदम Dreame की भारतीय मार्केट में लॉन्ग-टर्म कमिटमेंट का हिस्सा है। उनका कहना है कि अब ग्राहक Dreame प्रोडक्ट को रियल-वर्ल्ड सेटअप में देखकर उसकी परफॉर्मेंस, डिजाइन और फीचर्स को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे।
इस पार्टनरशिप के साथ Dreame एक ऐसा फिजिकल-डिजिटल एक्सपीरियंस बना रहा है जो भारत के अलग-अलग तरह के शॉपिंग बिहेवियर को टारगेट करता है। जहां एक तरफ ऑनलाइन में ब्रांड ने तेजी से ग्रोथ हासिल की है, वहीं अब फिजिकल टचपॉइंट्स से कंज्यूमर ट्रस्ट और कन्वर्जन बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है।
Dreame ने हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को अपना पहला इंडियन ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया है, जो ब्रांड की सीरियस मार्केट स्ट्रैटेजी को और मजबूत करता है। इसके साथ ही, कंपनी ने आफ्टर-सेल्स सर्विस को भी अपग्रेड किया है, जिसमें टोल-फ्री हेल्पलाइन, पिकअप-ड्रॉप सपोर्ट, ऑन-साइट इंस्टॉलेशन, 2 साल की ग्रूमिंग प्रोडक्ट वारंटी और 1 साल की क्लीनिंग डिवाइसेज वारंटी शामिल है।
Dreame के प्रोडक्ट्स पर 15 जुलाई से 20 जुलाई तक Croma स्टोर्स में इंट्रोडक्टरी ऑफर भी चल रहा है। इस दौरान ग्राहक चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर IDFC Bank, Amex, HSBC और Bank of Baroda कार्ड से 10% तक की छूट पा सकते हैं, साथ ही नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध रहेगा।
Dreame अब भारत में कहां-कहां उपलब्ध है?
Dreame अब 20+ भारतीय शहरों के चुनिंदा Croma स्टोर्स पर ऑफलाइन उपलब्ध है, साथ ही Amazon पर ऑनलाइन भी मौजूद है।
Croma में Dreame के कौन-कौन से प्रोडक्ट मिलेंगे?
रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर, कॉर्डलेस वैक्यूम, वेट-एंड-ड्राय वैक्यूम, और ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स Croma स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।
ग्राहक प्रोडक्ट्स को खरीदने से पहले टेस्ट कर सकते हैं?
हां, Croma स्टोर्स में बने “Dreame Zone” पर ग्राहक प्रोडक्ट की परफॉर्मेंस और फीचर्स का लाइव डेमो देख सकते हैं।
क्या कोई लॉन्च ऑफर भी है?
हां, 15 से 20 जुलाई तक Dreame प्रोडक्ट्स पर चुनिंदा बैंक कार्ड्स से पेमेंट पर 10% तक की छूट मिलेगी और कुछ मॉडल्स पर नो-कॉस्ट EMI भी मिलेगा।
Dreame ने किसी सेलिब्रिटी को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है?
हां, Dreame ने कृति सेनन को अपना पहला इंडियन ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com