64 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, PSU बैंक में आई जबरदस्त तेजी

Stock Market Closing Highlights: शेयर बाजार में आज फिर हल्की तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 64 अंक उछलकर 82,635 पर बंद हुआ. निफ्टी 16 अंक मजबूत होकर 25,212 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 162 अंक चढ़कर 57,168 पर बंद हुआ. रुपया 2 पैसे कमजोर होकर 85.94/$ पर बंद हुआ. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज PSU बैंक के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली है. 

Nifty50 Gainer

M&M 2%

Wipro 2%

SBI 1.8%

Tech Mahindra 1.7%

Top Loser

SHriram Finance -2.3%

Sun Pharma -1.4%

Eternal 1.3%

Tata Steel -1%

Result Impact

Geojit Financial -7.7%

Just Dial -4.6%

ICIC Pru  -3.1%

ICICI Lombard  -1.4%

SINS

Shipla Medicare +4.2%

Biocon +1%

Dixon Tech +1.6%

Premier Explosives +1.4%

Top Gainer

Tilaknagar Ind  11%

Hathway Cable 7.5%

Patanjali Foods 6.4%

Edelweiss 6.2%

Top Loser

Neuland Lab -5.2%

Entero Healthcare -4.8%

Spandan Sphoorty -3.8%

Page Ind -3.7%

सुबह से बाजार में दिखी तेजी

शुरुआती कारोबार में बिकवाली देखने को मिली. सेंसेक्स 36 अंक गिरकर 82,534 पर खुला. निफ्टी 1 अंक मजबूत होकर 25,196 पर खुला. बैंक निफ्टी 105 अंक चढ़कर 57,111 पर खुला. रुपया 17 पैसे कमजोर होकर 85.98/$ पर खुला. ट्रंप के बयान का आज फार्मा सेक्टर पर भी असर देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में फार्मा लाल निशान में कारोबार करते नजर आया. हालांकि आज मेटल सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली. वहीं आईटी सेक्टर गिरावट में कारोबार शुरु करने के थोड़ी देर बाद ही हरे निशान में ट्रेड करते नजर आया.

आखिरी घंटे के बड़े सवाल

1. आज रिकवरी की कोई खास वजह?

2. किन लेवल्स के ऊपर बंद हो तो मजा आ जाए?

3. निफ्टी 25000, बैंक निफ्टी 56000 Safe है?

4. रिकवरी में जोश में रहें या होश में?

आज रिकवरी की कोई खास वजह?

– घरेलू फंड्स की हल्की-फुल्की खरीदारी

– FIIs सुस्त कोई बड़ी बिकवाली नहीं

– SBI की QIP की खबरों से आया जोश

– HDFC Bank के बोनस ने बैंक निफ्टी का मूड सुधारा

– इंश्योरेंस कंपनियों के नतीजे रहे ठीक

– लगातार तीसरे दिन मिड-स्मॉलकैप शेयरों की मजबूती से सेंटिमेंट बेहतर

किन लेवल्स के ऊपर बंद हो तो मजा आ जाए?

– मजबूती बनाए रखने के लिए निफ्टी 25250, बैंक निफ्टी 57150 के ऊपर बंद होना जरूरी

– निफ्टी 25350, बैंक निफ्टी 57375 के ऊपर बंद होने पर बढ़ेगी तेजी

– नई कमजोरी निफ्टी 24950, बैंक निफ्टी 56500 टूटने पर ही होगी

रिकवरी में जोश में रहें या होश में?

– नए ट्रिगर मिलने तक बाजार रहेंगे रेंज में

– तीन बातों पर रखें नजर

1. ट्रेड डील

2. कंपनियों के नतीजे

3. FIIs का एक्शन

– शेयर और सेक्टर specific एक्शन पर करें फोकस

STOCK IN ACTION

Patanjali:

– शेयर में जबरदस्त तेजी

– सुबह ‘आज के हीरो’ में बताया था शेयर

– FMCG शेयरों में अच्छी खरीदारी का माहौल

Paytm:

– इस साल पहली बार 1000 के ऊपर निकला शेयर

– अच्छे नतीजों की उम्मीद में शेयर में तगड़ी तेजी

– ये शेयर भी सुबह ‘आज के हीरो’ में बताया था

अमेरिकी शेयर बाजार में मंगलवार को मिश्रित रुख देखने को मिला. जहां नैस्डैक और S&P 500 जैसे टेक-हैवी इंडेक्स ने एक बार फिर रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की, वहीं डाओ जोंस भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. गिरावट की बड़ी वजह अमेरिका में महंगाई का बढ़ना रहा, जिससे बाजार में ब्याज दरों को लेकर चिंता फिर गहरा गई है. इस बीच भारतीय बाजारों पर भी इसका असर दिखने की संभावना है.

महंगाई ने डाओ को गिराया

जून में अमेरिका की कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) में 0.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह सालाना आधार पर 2.7 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो पिछले 4 महीनों में सबसे ऊंचा स्तर है. यह आंकड़ा भले ही अनुमान के अनुरूप रहा हो, लेकिन निवेशकों ने इसे फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को लंबा समय तक ऊंचा रखने के संकेत के रूप में देखा. नतीजा यह हुआ कि डाओ करीब 450 अंक टूटकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ.

टेक सेक्टर की चमक बरकरार

महंगाई के बावजूद टेक कंपनियों में निवेशकों की दिलचस्पी बनी रही. Nvidia जैसे दिग्गज टेक स्टॉक्स ने एक बार फिर नया लाइफ टाइम हाई बनाया. इसी के चलते नैस्डैक और S&P 500 इंडेक्स नई ऊंचाई पर बंद हुए. इससे यह संकेत मिलता है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और तकनीकी विकास पर आधारित कंपनियों में भरोसा बना हुआ है.

डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ बयान

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि यदि वे फिर से सत्ता में आते हैं तो फार्मा कंपनियों पर एक अगस्त से सीमित टैरिफ लगाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनियों को एक साल की छूट मिलेगी, लेकिन उसके बाद ज्यादा टैरिफ लागू होंगे. इस बयान का असर वैश्विक फार्मा स्टॉक्स पर देखने को मिल सकता है.

डॉलर इंडेक्स लगातार सातवें दिन मजबूत होकर तीन हफ्ते के ऊंचे स्तर 98 के ऊपर पहुंच गया है. 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड भी एक महीने की ऊंचाई 4.5% के पास है. इसके अलावा सोना 25 डॉलर गिरकर 3340 डॉलर के नीचे और चांदी भी 1.5% टूटकर 38 डॉलर पर आ गई. कच्चे तेल में हल्की गिरावट दिखी और यह 69 डॉलर के नीचे आ गया.

भारतीय बाजार पर भी अमेरिकी घटनाक्रम का असर दिखा. GIFT निफ्टी 100 अंक टूटकर 25,175 के पास आ गया है. डाओ फ्यूचर्स भी 50 अंक कमजोर है. ऐसे में बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत दबाव में हो सकती है.

भारतीय कंपनियों के नतीजे और संकेत

HDFC Life और ICICI Lombard के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे लेकिन गाइडेंस मजबूत मिला. आज Tech Mahindra और Angel One के नतीजे बाजार बंद होने के बाद जारी होंगे. इसके अलावा Anthem Biosciences का IPO भी आज बंद हो रहा है, जो अब तक 3.25 गुना भर चुका है.

जून में SIP के जरिए रिकॉर्ड निवेश के बीच अब सवाल है कि किन म्युचुअल फंड्स का प्रदर्शन बेहतर रहा और अब कहां निवेश करना चाहिए. इन सभी सवालों के जवाब सुबह 11 बजे अनिल सिंघवी की ‘मास्टर क्लास’ में दिए जाएंगे.

Read More at www.zeebiz.com