Israel Hamas War : गाजा में तबाही भरे मंजर के बीच इजरायल ने गाजा में एक फिर घातक हवाई हमला किया है। ताजा हमले में करीब 93 लोगों की जान चली गई। वहीं अमेरिका ने इजरायल से सीरिया पर हमले रोकने को कहा है। गाजा में इजरायली बमबारी से लगातार मौते हो रही है। इजरायली सेना उत्तरी शांती शरणार्थी शिविरों पर हमले कर रही है।
पढ़ें :- ट्रंप अब गाजा में युद्ध रुकवाकर बनेंगे शांतिदूत, ‘नोबेल शांति पुरस्कार’ के लिए एक और मास्टरस्ट्रोक!
शरणार्थी शिविरों पर की एयरस्ट्राइक
खबरों के मुताबिक, इजरायली सेना ने गाजा पर मंगलवार को बड़ा हवाई हमला किया। जिसमें कई महिलाओं और बच्चों समेत कुल 93 लोगों के मारे जाने की खबर है। शिफा अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, ये एयरस्ट्राइक गाजा के उत्तरी शांती शरणार्थी शिविर पर की गई। इजरायल के इस हमले में फिलस्तीनी विधायिका के हमास सदस्य की मौत हो गई, इसके साथ ही इमारत में शरण देने वाले कई पुरुष, महिलाओं और बच्चों की भी मौत हुई है। इस हमले के हताहतों को शिफा अस्पताल में ही लाया गया है। इसके साथ ही 278 घायल भी अस्पतालों में लाये गए हैं। इस हमले पर इजराइली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई।
दूसी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने इजरायल से अनुरोध किया है कि वह सीरिया के दक्षिणी हिस्से में सरकारी बलों पर किए जा रहे हवाई हमले रोक दे। खबरों के मुताबिक, एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि इजराइल ने अमेरिका को सूचित किया है कि वह मंगलवार शाम तक ये हमले बंद कर देगा। यह कदम संभवतः सीरिया में जारी जातीय हिंसा और क्षेत्रीय तनाव को काबू में लाने की अमेरिकी कोशिशों के तहत उठाया गया है।
Read More at hindi.pardaphash.com