Shani Vakri 2025: 138 दिन इन 4 राशियों पर रहेगा वक्री शनि का भयावह असर, बचने के लिए करें ये उपाय

Shani Vakri 2025: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को नवग्रहों में से प्रमुख ग्रह और मकर- कुंभ राशि के स्वामी माना गया है. जब भी शनि ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करते है, तो इसका सीधा असर आम लोगों के जीवन पर पड़ता है, हालांकि शनि ढाई साल में एक बार राशि परिवर्तन करते हैं लेकिन इस दौरान उनकी चाल में परिवर्तन होता रहता है, जो सभी 12 राशियों के लोगों को प्रभावित करता है.

13 जुलाई 2025 को शनि वक्री हो चुके हैं. ग्रह जब वक्री हो तो धीमी गति से प्रभाव डालता है, जीवन में तमाम चुनौतियां बढ़ने लगती है.

वक्री शनि से कैसी परेशानी आती है ?

आर्थिक तौर पर दिक्कतें, रिलेशनशिप में परेशानियां और हेल्थ और प्रोफेशनल लाइफ में असंतुष्टि होती है, कामों में विलंब, मानसिक अस्थिरता, पुराने रोग या कानूनी झंझट जैसी बातें उभर सकती हैं. बेवजह के खर्चे बढ़ जाते हैं. ये समय आत्म-संदेह या जीवन में दिशा को लेकर भ्रम का कारण बन सकता है. खासकर शनि जब मीन राशि में होते हैं तब ये प्रभाव और भी गहरा हो जाता है.

शनि वक्री से कौन सी राशियों पर संकट ?

इस साल शनि 138 दिन तक वक्री अवस्था में रहेंगे, शनि की वक्री चाल का सबसे भयावह असर मिथुन, तुला, सिंह, मेष राशि वालों पर देखने को मिलेगा.

कैसे बचें वक्री शनि की अशुभता से ?

  • जिन राशियों पर शनि की वक्री चाल का बुरा असर पड़ेगा वह रोजाना सभी राशि के जातक स्वच्छ कपड़े पहनकर शनि मंदिर में जाएं और वहां सरसों के तेल का दीपक प्रज्वलित करें. ऐसा करने से आपको शनि देव की विशेष कृपा की प्राप्ति होगी.
  • शनिवार के दिन दान काले तिल, काले उड़द और सरसों का तेल आदि दान करने से नकारात्मक प्रभाव कम होते है.
  • सरसों के तेल से भरे कटोरे में अपनी परछाई देखकर उसे जरूरतमंदों को दान करें. शनि की शांति के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी करें.
  • हर दिन शिव जी को जल चढ़ाएं, जितने संभव हो सके सफाईकर्मियों, सेवकों की मदद करें.

Motivational Quotes: ऑफिस में चुनौतियों को चुटकियों में कर लेंगे पार, अगर अपना लिए ये 3 टिप्स

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com