टैरिफ लगने के डर से टूटेंगे फार्मा शेयर? अनिल सिंघवी ने बताया क्या करें निवेशक

Editor’s Take: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि यदि वे फिर से सत्ता में आते हैं तो फार्मा कंपनियों पर एक अगस्त से सीमित टैरिफ लगाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनियों को एक साल की छूट मिलेगी, लेकिन उसके बाद ज्यादा टैरिफ लागू होंगे. इस बयान का असर वैश्विक फार्मा स्टॉक्स पर देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इसपर अपनी राय दी है. उन्होंने कुल 5 सवाल के जवाब दिए हैं. 

आज के बड़े सवाल

1. GIFT Nifty इतना नीचे क्यों?

2. टैरिफ लगने के डर से टूटेंगे फार्मा शेयर?

3. FIIs ने ना खरीदा, ना बेचा… मतलब क्या?

4. तेजी-मंदी के लिए कौन-से लेवल सबसे अहम?

5. किन मिड-समॉलकैप शेयरों में करें खरीदारी?

टैरिफ पर क्या है बड़े अपडेट?

1 अगस्त से फार्मा पर टैरिफ: ट्रंप

इस महीने के अंत में फार्मा पर टैरिफ का ऐलान संभव

कम टैरिफ से शुरुआत कर कंपनियों को 1 साल का समय देंगे

1 साल बाद टैरिफ को ‘बहुत ऊंचाई’ पर ले जाएंगे

EDITOR’s TAKE:

– भारत में फार्मा शेयरों में तगड़ी तेजी

– ट्रंप के बयान से आएगी थोड़ी मुनाफावसूली लेकिन जोर से टूटेंगे नहीं

– ट्रंप के लिए फार्मा पर बड़ा टैरिफ लगाना लगभग असंभव

भारत से भी इंडोनेशिया जैसी डील: ट्रंप

इंडोनेशिया से सभी पक्षों के लिए फायदेमंद डील किया

भारत भी इंडोनेशिया जैसा ही डील करना चाहता है

इंडोनेशिया के सामान पर 32% की जगह अब 19% टैरिफ

अमेरिकी सामान इंडोनेशिया में बिना टैरिफ का जाएगा

EDITOR’s TAKE:

– ट्रंप के बयानों से दो अच्छी बातें

– ट्रेड डील को लेकर पॉजिटिव

– डेडलाइन खत्म होने के बाद भी एक भी निगेटिव बयान नहीं

– ना ही दूसरे देशों की तरह हम पर लगाया कोई टैरिफ

FIIs ने ना खरीदा, ना बेचा…मतलब क्या?

– कल की रिकवरी में शॉर्ट कवरिंग का योगदान ज्यादा

– FIIs के कैश और वायदा कारोबार में बेहद छोटे आंकड़े

– घरेलू फंड्स ने लगातार 7वें दिन `1555 Cr की छोटी खरीदारी की

– FIIs और घरेलू फंड्स अभी भी ‘Wait & Watch’ के मूड में

तेजी-मंदी के लिए कौन-से लेवल सबसे अहम?

– निफ्टी 25000 के नीचे बंद होने पर होगा और कमजोर

– निफ्टी 25350 के ऊपर बंद होने पवर लौटेगी मजबूती

– बैंक निफ्टी 56600 के नीचे होगा कमजोर

– बैंक निफ्टी 57300 के ऊपर बढ़ेगी मजबूती

– लगता है थोड़ा और समय रेंज में रहेंगे बाजार

किन मिड-समॉलकैप शेयरों में करें खरीदारी?

– कल स्मॉलकैप इंडेक्स पहुंचा 6 महीनों की ऊंचाईयों पर

– दो दिनों से मिड-स्मॉलकैप में अच्छी मजबूती

– अच्छे नतीजों वाले मिड-स्मॉलकैप शेयरों में अब भी तेजी का मौका

क्या है आज के लिए निगेटिव?

– आज डाओ में तेज गिरावट

– डॉलर इंडेक्स छठे दिन मजबूत

– कल की तेजी में FIIs की कोई खास खरीदारी नहीं

– सिर्फ शॉर्ट कवरिंग से बढ़े बाजार

– घरेलू फंड्स की भी छोटी खरीदारी

– टैरिफ के डर से फार्मा शेयरों में कमजोरी की आशंका

क्या है आज के लिए पॉजिटिव?

– छोटा ही सही FIIs-DIIs दोनों ने खरीदा

– लगातार 7वें दिन घरेलू फंड्स की खरीदारी

– RBI गवर्नर ने जरूरत पड़ने पर ब्याज दरें घटाने के लिए संकेत

– ट्रंप से भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर पॉजिटिव संकेत

 

Read More at www.zeebiz.com