Dixon Technologies Share Price : आज आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में शुमार होने वाली डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) का शेयर बाजार में फोकस में रहेगा। कंपनी एक बड़ा अधिग्रहण करने जा रही है। डिक्सन टेक्नोलॉजीज Q टेक इंडिया में 51% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। कंपनी द्वारा कैमरा और फिंगरप्रिंट मॉड्यूल में मजबूती के लिए ये अधिग्रहण किया जा रहा है। लैपटॉप और मोबाइल के लिए चोंगक्विंग युहाई प्रीसिजन (CHONGQING YUHAI PRECISION) के साथ करार किया है। इसकी वजह ये ब्रोकरेज के रडार भी आ गया है। इस पर नोमुरा बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरू किया है जबकि सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।
आज मार्केट खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में ये स्टॉक चढ़ कर कारोबार करता नजर आया। सुबह11.06 बजे कंपनी का स्टॉक 1.83 परसेंट या 289.00 रुपये चढ़ कर 16112.00 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया
सीएलएसएए ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि कंपनी ने कैमरा मॉड्यूल के जरिए स्मॉर्टफोन में वैल्यू एडिशन पर फोकस किया है। कंपनी Q टेक इंडिया में 51% हिस्सा खरीदेगी। इसके इस आईटी कंपनी ने Enclosures के लिए Chongqing Yuhai के साथ 74:26 का ज्वाइंट वेंचर (JV) किया है। HKC JV से स्मॉर्टफोन वैल्यू एडिशन 15–17% से बढ़कर 45–55% तक होने की संभावना है। इसके साथ ही इसके मार्जिन में 150–200bps की बढ़ोतरी होने की भी संभावना है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिग दी है। इसका टारगेट 19000 रुपये तय किया है।
नोमुरा ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका टारगेट 21,409 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q टेक इंडिया अधिग्रहण के जरिए कैमरा मॉड्यूल में कंपनी की एंट्री होने जा रही है। प्रिसिजन कंपोनेंट के लिए Chongqing के साथ कंपनी ने 74:26 का JV किया है। कंपनी Q टेक इंडिया में 51% हिस्से का अधिग्रहण करेगी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )
Read More at hindi.moneycontrol.com