आज यानी कि 16 जुलाई, 2025 को ChatGPT डाउन हुआ है। डाउनडिटेक्टर पर अब तक 158 शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। 91 प्रतिशत यूजर्स ने शिकायत की है कि ChatGPT पूरी तरह से काम नहीं कर रहा है। वहीं 6 प्रतिशत ने ऐप और 3 प्रतिशत ने वेबसाइट को लेकर शिकायतें दर्ज की हैं।
ChatGPT के डाउन होने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शिकायतों की बाढ़ सी आ गई है। यूजर्स अलग-अलग अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कर रहे हैं कुछ मजाक कर रहे हैं तो परेशानी भरे ट्वीट कर रहे हैं। कुछ ट्वीट्स इस प्रकार हैं:
ChatGPT is down, I was literally having a trauma dump and annoy to get some helpful tips on coping .. now what pic.twitter.com/a8bHe21ify
— LodyDody 💭 (@lodydody1021) July 16, 2025
@lodydody1021 नाम के यूजर ने लिखा कि ChatGPT डाउन है, मैं सचमुच काफी परेशान हूं और कुछ जरूरी सुझाव पाने में बहुत दिक्कत हो रही है, अब क्या करूं।
is chatgpt down for anyone else? im currently arguing with a stranger online and need it to win badly.
— one1 (@one1wonm) July 16, 2025
@one1wonm नाम के यूजर ने लिखा कि क्या किसी और के लिए भी ChatGPT बंद है? मैं इस समय ऑनलाइन एक अंजान से बहस कर रहा हूं और मुझे जीतने के लिए इसकी बहुत ज्यादा जरूरत है।
Why does ChatGPT always go down in the most important moments 😭😭😭😭 I have an exam in like 24 hours bro😭😭😭
— Alan Samson (@alanteevee) July 16, 2025
@alanteevee नाम के एक यूजर ने लिखा कि ChatGPT हमेशा सबसे ज्यादा जरूरी समय में क्यों डाउन हो जाता है, 24 घंटे में मेरा एग्जाम है भाई।
When ChatGPT is down and now you have to solve your own problem 😩 pic.twitter.com/ik1nQsfrOG
— Syd✨ (@sydneyrosex96) July 16, 2025
@sydneyrosex96 नाम के एक यूजर ने लिखा कि जब ChatGPT डाउन होता है तो आपको अपनी परेशानी खुद ही ठीक करनी होती है।
No way ChatGPT is down when I have a 13-page essay due by midnight. I am so cooked.
— Shisir (@shisir84230561) July 16, 2025
@shisir84230561 नाम के एक यूजर ने लिखा कि मुझे आधी रात तक 13 पेज का निबंध जमा करना है और ChatGPT बंद हो गया है। मैं पूरी तरह से परेशान हो गया हूं।
bro chatgpt is down im genuinely gonna go crazy pic.twitter.com/kDmqyXLmXc
— Vorixal (@Vorixal) July 16, 2025
@Vorixal नाम के एक यूजर ने लिखा कि ब्रो ChatGPT डाउन है और मैं सच में पागल हो जाऊंगा।
Read More at hindi.gadgets360.com