फिरोजाबाद शहर के थाना उत्तर इलाके में स्थित जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक मरीजों के तीमारदार और मेडिकल स्टाफ आमने-सामने आ गया. यहां मरीज के परिजनों और हॉस्पिटल स्टाफ के बीचकर जमकर कहा सुनी हुई. इसके बाद मरीज के तीमारदारों ने मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट कर दी.
फिरोजाबाद जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉक्टर नवीन जैन ने बताया कि थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव शुजातगढ़ के रहने वाले दो लोग एक्सीडेंट में घायल होकर जिला अस्पताल ले गए थे. इसमें एक मरीज की हालत खराब होने के चलते उसे रेफरल के लिए कहा जा रहा था लेकिन उसके साथ आए तीमारदारों ने जल्दी इलाज के लिए डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी. मरीज के परिजनों ने वहां तैनात स्टाफ नर्स से भी मारपीट की. साथ ही इमरजेंसी वार्ड में रखें समान में तोड़फोड़ करते हुए समान फेंक दिया.
घटना के विरोध में हड़ताल पर बैठे डॉक्टर्स
इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज स्टाफ ने लाम बंद होकर हड़ताल कर दी और आपातकालीन सेवाओं को भी रोक दिया गया. मेडिकल स्टाफ ने गेट का ताला लगाकर मरीज का प्रवेश भी बंद कर दिया. इस दौरान इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. अस्पताल गेट पर ताला लगा होने से मरीजों को प्रवेश नहीं मिल सका. आलम यह रहा की गंभीर मरीजों को भी इलाज के लिए कई घंटे परेशान होना पड़ा है.
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही इलाकाई पुलिस और सिटी मजिस्ट्रेट की टीम मौके पर पहुंची. प्रशासनिक अधिकारियों जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉक्टर नवीन जैन से बातचीत की. कई घंटे चली प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सकों से बातचीत के बाद स्वास्थ्य सेवाएं शुरू की दोबार शुरू की गई.
मामले पर अधिकारियों ने क्या कहा?
वहीं इस बावत सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडे ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा मेडिकल स्टाफ के साथ अभद्रता और मारपीट की गई है. इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया है कि स्वास्थ्य सुविधाएं फिर से सुचारू कर दी गई हैं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाना उत्तर पुलिस को निर्देशित किया गया है.
Input By : रंजीत गुप्ता
Read More at www.abplive.com