मीन राशिफल 16 जुलाई 2025: आत्म-विश्लेषण से मिलेगा समाधान, सम्मान में बढ़ोतरी और संतान पर गर्व, पढ़ें राशिफल

Pisces Horoscope 16 july 2025: मीन राशिफल 16 जुलाई 2025, बुधवार के दिन आपकी लाइफ में कुछ खास होने जा रहा है. मीन राशि के स्वामी गुरु देव बृहस्पति हैं. ज्योतिष ग्रंथों में गुरु ग्रह बृहस्पति को ज्ञान का कारक माना जाता है. आइए जानते हैं कि आपकी मीन राशि क्या कहती है.

मीन राशि परिवार राशिफल: घर में एकता-भाईचारे का भाव देखने को मिलेगा.

मीन राशि लव राशिफल: दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा. जीवनसाथी की समझदारी आपको बहुत पसंद आएगी. प्रेम जीवन जीने वालों को भी अच्छे नतीजे मिलेंगे.

मीन राशि व्यापार राशिफल: पब्लिक डीलिंग और मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों पर ज्यादा ध्यान दें. फोन तथा ऑनलाइन कार्य प्रणाली द्वारा आपके कई व्यावसायिक कार्य बन सकते हैं. इंपोर्ट एक्सपोर्ट संबंधी व्यवसाय में किसी उच्चाधिकारी की वजह से परेशानी आ सकती है. परंतु बहस जैसी स्थिति ना उत्पन्न होने दें.

मीन राशि नौकरी राशिफल: एम्प्लॉइड पर्सन ऑफिशियल किसी भी कार्य में ढील न दे, साथ ही बीते दिन के कार्य भी यदि अधूरे रह गए हैं तो कंप्लीट कर लें. वर्कस्पेस पर अपने कपड़ों और व्यवहार से अपने उत्साह और आत्मविश्वास को प्रदर्शित करने की कोशिश करेंगे.

मीन राशि युवा राशिफल: स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट के फाइनेंशियल इश्यू दूर होने से उनका अपने-अपने फील्ड में मन लगेगा.

मीन राशि हेल्थ राशिफल: सेहत के मामले में आप लक्की रहेंगे.

शुभ अंक: 14
शुभ रंग: जामुनी
उपाय: “ॐ चन्द्रायै नमः” मंत्र का जाप करें.

FAQs:
Q1. क्या आज बिजनेस में साझेदारी फायदेमंद रहेगी?
A1. हां, लेकिन अपने ग्राहकों के साथ प्यार से पेश आए.

Q2. क्या नौकरी में सीनियर्स का सपोर्ट मिलेगा?
A2. जी हां, सीनियर्स के सहयोग से काम में सपोर्ट मिलेगा. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com