बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार को सुपौल पहुंचे, जहां कुशवाहा स्वाभिमान रैली में बिहार सरकार के खिलाफ जमकर बोले. इससे पहले वहां बारिश शुरू हो गई. रैली में पहुंचे लोगों ने कुर्सी लेकर अपने सिर को ढक लिया, लेकिन तेजस्वी यादव की सभा छोड़कर नहीं गए. तेजस्वी यादव ने रैली को संबोधित करते हुए राज्य की एनडीए सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, हमारी लड़ाई गरीबी, बेरोजगारी और पलायन के खिलाफ है.
कुशवाहा स्वाभिमान रैली में उमड़ा जनसैलाब
सुपौल राघोपुर हाई स्कूल मैदान में आयोजित कुशवाहा स्वाभिमान रैली में मंगलवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा. झमाझम बारिश के बावजूद लोगों का जोश कम नहीं हुआ. भीगने से बचने के लिए कई कार्यकर्ताओं ने कुर्सियों को उल्टा कर उसे छाते की तरह इस्तेमाल किया और पूरे उत्साह के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को सुनते रहे.
बिहार में अफसरशाही हावी हो चुकी है, भ्रष्टाचार अपने चरम पर है और अपराध बेलगाम है. पुलिस भी निष्पक्षता से काम नहीं कर रही. ऐसे में अगर ‘नया बिहार’ बनाना है तो बदलाव जरूरी है. इस दौरान तेजस्वी ने सत्ता पक्ष के जरिए आरजेडी पर परिवारवाद कहने पर पलटवार करते हुए कहा कि एनडीए वाले हमें परिवारवादी कहते हैं, लेकिन उनकी ही सरकार के 50 फीसदी मंत्री परिवारवाद से ही निकले हैं.
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, जब 15 साल पुरानी गाड़ी सड़क पर नहीं चलती, तो क्या आप 20 साल पुरानी खटारा सरकार को फिर से चलाना चाहेंगे? इस दौरान तेजस्वी ने अपने पुराने बयान को दोहराते हुए कहा कि मैं आज भी सूत्र को मूत्र समझता हूं.”
कुशवाहा समाज को साधने की आरजेडी की कोशिश
कुशवाहा समाज को साधने के उद्देश्य से बुलाई गई इस रैली में राघोपुर हाई स्कूल मैदान खचाखच भरा रहा. भीषण बारिश के बावजूद भीड़ डटी रही, जिससे साफ जाहिर होता है कि जनता बदलाव की ओर देख रही है. कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी मौजूदगी के बीच तेजस्वी यादव के तेवर और निशाने साफ थे. वे 2025 की राजनीतिक लड़ाई को तेजी से धार देने में जुट चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Exclusive: बिहार में SIR पर छिड़ी सियासी जंग, चुनाव आयोग पर सवाल, जानें abp न्यूज पर क्या बोले पक्ष और विपक्ष के नेता
Read More at www.abplive.com