भारत की रहने वाली एक महिला दुबई में शारजाह शहर के अल नहदा में रहने वाले अपने बेटी के ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। महिला यह केस केरल के कोल्लम जिले के कुंदरा थाने में दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसके दामाद और परिजनों ने मिलकर उसकी बेटी और नातिन की कथित तौर पर हत्या की है। फिलहा वहां की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दामाद और परिवार पर हत्या का आरोप
केरल के कोट्टनकारा की रहने वाला शैलजा ने पुलिस को बताया कि उसकी 32 वर्षीय बेटी विपंचिका और उसकी बेटी वैभवी की 8 जुलाई को शारजाह में मौत हो गई। शैलजा का आरोप है कि उसके दामाद नीतीश और उसके परिवार ने दोनों की हत्या की है। शैलजा ने दामाद और उसके परिवार पर दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। इस मामले में भारतीय दूतावास ने हस्तक्षेप किया है।
ये भी पढ़ें:क्या होते हैं ग्रैंड मुफ्ती? यमन में निमिषा प्रिया के लिए हुए फरिश्ता साबित
शैलजा ने रूकवाया अंतिम संस्कार
एक रिपोर्ट के मुताबिक, शैलजा अपनी बेटी और नातिन के अंतिम संस्कार के लिए शारजाह गई हुई हैं। उन्हें वहां पता चला कि उनकी बेटी और नातिन की कथित तौर पर हत्या की गई हे। इस बीच दामाद और उसके परिजन नातिन वैभवी का शव अंतिम संस्कार कर ले जा रहे थे। स्थानीय पुलिस ने शैलजा की शिकायत पर अंतिम संस्कार की रस्म को रूकवा दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
ये भी पढ़ें:व्हाइट हाउस में लगा लॉकडाउन, सिक्योरिटी ब्रीच से हड़कंप

पीएम रिपोर्ट के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई
इस मामले में 17 जुलाई को शैलजा वापस भारत लौट आएंगी। इसके बाद वह आगे की कार्रवाई करेगी। बताया जा रहा है कि अभी तक शवों का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर शारजाह पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
Read More at hindi.news24online.com