अमीर और गरीब समाज में दो तरह की सामाजिक स्थितियां हैं. जिनके पास पर्याप्त धन, संपत्ति और आय होती है, जिससे वे हर तरह के भौतिक सुखों का भोग कर आरामदायक जीवन जीते हैं उन्हें समाज में अमीर वर्ग की श्रेणी में रखा जाता है. वहीं जिनके पास इन सभी चीजों का अभाव होता है और जो बुनियादी जरूरतों को भी पूरा करने में सक्षम नहीं होते वे गरीब कहलाते हैं.
पैसों की कमी के कारण व्यक्ति स्वयं को दुर्भाग्यपूर्ण मानने लगता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि, अच्छा खासा बिजनेस अचानक ठप हो जाता है, बीमारी या किसी अन्य जरूरतों के कारण घर पर रखा सारा धन खर्च हो जाता है, कभी-कभी ऐसी स्थिति आन पड़ती है कि कर्ज लेने की नौबत भी आ जाती है. यानी लोग पहले से गरीब नहीं होते, लेकिन अचानक जीवन में ऐसी समस्याएं आ जाती हैं कि पैसों का अभाव हो जाता है. क्या आपने सोचा है कि आखिर अचानक जीवने में ऐसा दुर्भाग्यपूर्ण बदलाव क्यों आ जाता है.
एस्ट्रोलॉजर और वास्तु विशेषज्ञ नितिका शर्मा बताती हैं कि, जाने-अनजाने में हम कुछ ऐसी चीजों को अपने घर पर स्थान दे देते हैं जोकि धनहानि का कारण बनते हैं और इससे आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही ये चीजें सफलता में भी बाधा उत्पन्न करती हैं. इसलिए अपने घर से तुरंत इन चीजों को हटा दें, क्योंकि ये चीजें तेजी से नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती हैं.
अमीर बनने से रोकती हैं ये चीजें
बिजली का खराब उपकरण- घर पर बिजली के खराब उपकरण हों तो इन्हें फौरन सही करा लें या घर से हटा दें. इन चीजों से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे धन का आवागमन भी बाधित होता है.
सूखे पेड़-पौधे- पेड़ पौधों से हरियाली और सकारात्मक ऊर्जा आती है. इसलिए वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों के महत्व के बारे में बताया जाता है. हरे-भरे पड़े पौधे घर के लिए शुभ और सकारात्मक माने जाते हैं. लेकिन अगर कोई पेड़ या पौधा सूख गया तो उसे भी हटा देना चाहिए और उसकी जगह नए पौधे लगाने चाहिए.
मधुमक्खी का छत्ता- घर पर मधुमक्खियां अगर अपना घर (छत्ता) बनाने लगे तो इसे भी अच्छा नहीं माना जाता है. मधुमक्खी का छत्ता घर पर बनना दुर्भाग का कारण बन सकता है. हालांकि कुछ जानकार घर पर मधुमक्खी का छत्ता बनाने को धन के संतुलन के रूप में भी देखते हैं. जैसे- जहां पैसों की कमी हो वहां अगर मधुमक्खी छत्ता बना ले तो माना जाता है कि उस घर में धन का लाभ होने वाला है. वहीं जिन घर में पैसों की अधिकता होती है वहां अगर मधुमक्खी छत्ता बनाए तो वहां धन में कमी आती है. यानी मधुमक्खी का छत्ता बनाना एक प्रकार से चीजों को बैलेंस करने का काम भी करता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com