317 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, ऑटो-फार्मा में दिखी खरीदारी 

Stock Market Closing Highlights: शेयर बाजार में आज तेजी देखी गई. सेंसेक्स 317 अंक उछलकर 82,570 पर बंद हुआ. निफ्टी 113 अंक मजबूत होकर 25,195 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 241 अंक चढ़कर 57,006 पर बंद हुआ. वहीं सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी और फार्मा सेक्टर के शेयरों में आज जबरदस्त खरीदारी देखी गई. दोनों में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. हालांकि आज के बाजार की अच्छी बात ये रही कि आज लगभग सभी सेक्टर के इंडेक्स में तेजी आई है. सभी हरे निशान में कोराबार बंद किए हैं. 

Nifty50 Gainer

Bajaj Auto 2.7%

Sun Pharama 2.7%

Apollo Hosp 2%

Shriram Finance 2%

Nifty50Loser

HCL Tech -3%

Eternal -1.6%

SBI Life -1.4%

HDFC Bank -1%

Result

Swaraj Engine 10%

Authum Investment 6%

Tata Tech 2%

Tejas Network -6.4%

Fertiliser Gainer

FACT  8%

Dhanuka Agri 6%

India Pestisides 5%

RCF 3.5%

SINS

Hero Moto 4.5%

Unicommerce 6%

Top Gainer

Sterlite Tech 9.8%

Aaarti Drugs 8.9%

Mishra Dhatu 7.8%

Spandana Sphoorty 7.9%

Top Loser

Inox Wind -6.6%

Ola Electric -6.3%

Five star Business -4%

Cartrade -4%

शेयर बाजार में आज भी कोई बड़ी हलचल शुरुआती कारोबार में नहीं देखने को मिली है. सेंसेक्स 20 अंक कमजोर होकर 82,233 पर खुला. निफ्टी 7 अंक मजबूत होकर 25,089 पर खुला. बैंक निफ्टी 56 अंक गिरकर 56,709 पर खुला. रुपया 85.99 के मुकाबले 85.97/$ पर खुला. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, मीडिया और रिटल्टी इंडेक्स में शानदार बढ़त देखने को मिल रही है. शुरुआती कारोबार में आईटी में हल्की बिकवाली देखी गई थी. लेकिन उसके बाद वह भी हरे निशान में कारोबार करता नजर आया. इसका असर सेंसेक्स पर भी देखने को मिला. थोड़ी देर बाद ही सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा मजबूत नजर आया. 

EDITOR’s TAKE:

– निफ्टी 25150, बैंक निफ्टी 56900 के ऊपर बंद होना जरूरी

– निफ्टी 25350, बैंक निफ्टी 57250 के ऊपर बंद होने पर करेक्शन पूरा, लौटेगी तेजी

– तब तक नीचे की रिस्क खत्म नहीं हुई

– आज के FIIs डाटा बेहतर होने के उम्मीद

– निफ्टी नीचे 24600-24800 और ऊपर 25450-25650 रेंज में अटका रहेगा

– ब्रेकआउट पहले बैंक निफ्टी में आने की उम्मीद

– दिग्गजों में रिकवरी से मिड-स्मॉलकैप शेयरों में आया जोश

– मिड-स्मॉलकैप शेयरों में दूसरे दिन अच्छी मजबूती

– अच्छे नतीजों की उम्मीद वाले शेयरों में करें खरीदारी

– ऑटो शेयरों में आज तगड़ी खरीदारी

– हमारे फेवरेट फार्मा शेयरों में भी अच्छी मजबूती

STOCK IN ACTION

Hero Motocorp:

– वायदा कारोबार का टॉप गेनर

– आज सुबह ही ‘आज के हीरो’ में बताया गया था शेयर

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बाजार में तेजी की एक वजह ये भी

देश की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी राहत की खबर है. जून महीने में खुदरा महंगाई दर (CPI) घटकर 2.1% पर पहुंच गई है, जो पिछले साढ़े 6 वर्षों का सबसे निचला स्तर है. यह गिरावट खाद्य वस्तुओं की कीमतों में कमी के चलते आई है. महंगाई में यह नरमी आम आदमी के बजट को राहत देने के साथ ही ब्याज दरों पर भी असर डाल सकती है.

ग्लोबल मार्केट से मिली सेंसेक्स को मजबूती

भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि यह डील दोनों देशों के लिए फायदेमंद साबित होगी. इसी सिलसिले में भारतीय प्रतिनिधिमंडल इस हफ्ते एक बार फिर अमेरिका पहुंचा है, जहां इस डील को अंतिम रूप देने पर काम हो रहा है.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कल लगातार दूसरे दिन बिकवाली की और 5,150 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, हालांकि यह पिछले सत्र की तुलना में लगभग आधी रही. दूसरी ओर, घरेलू फंड्स ने छठे दिन भी खरीदारी जारी रखी और करीब 1,800 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. इससे बाजार को स्थिरता मिली है.

वैश्विक बाजारों में तेजी

अमेरिकी बाजारों में मजबूती देखने को मिली. नैस्डैक ने एक बार फिर अपना ऑल टाइम हाई बनाया. डाओ जोंस ने भी 250 अंकों की रिकवरी के साथ 88 अंकों की बढ़त दर्ज की और दिन के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. GIFT निफ्टी 25,175 के आसपास सपाट रहा, जबकि डाओ फ्यूचर्स और जापान का निक्केई भी निचले स्तर से उबरते दिखे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर 50 दिनों के भीतर युद्ध नहीं रुका तो रूस से आयात करने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाया जाएगा. यह वैश्विक व्यापार और तेल कीमतों पर असर डाल सकता है.

कमोडिटी मार्केट में गिरावट

कच्चे तेल की कीमत में गिरावट जारी है. यह 2% लुढ़ककर 69 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. सोना भी चार दिन की तेजी के बाद 30 डॉलर फिसलकर 3,350 डॉलर के करीब पहुंच गया है. वहीं, 14 साल की ऊंचाई से चांदी में भी दबाव बना है.

HCL टेक्नोलॉजी के तिमाही नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे, जबकि टाटा टेक का प्रदर्शन मिला-जुला रहा. आज बाजार की नजर HDFC Life, ICICI Lombard और ICICI Prudential के नतीजों पर रहेगी. Anthem Biosciences के IPO को पहले दिन ही 73% सब्सक्रिप्शन मिला है. इसका प्राइस बैंड 540 से 570 रुपए रखा गया है. टेस्ला आज मुंबई के BKC इलाके में अपना पहला शोरूम खोल रही है. इसके साथ ही भारत में उसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV मॉडल Y के लॉन्च की संभावना भी है. यह कंपनी के भारत प्रवेश की शुरुआत मानी जा रही है.

आज भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से धरती पर लौटेंगे. दोपहर करीब 3 बजे उनकी लैंडिंग होगी. यह भारतीय अंतरिक्ष इतिहास की एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है.

Read More at www.zeebiz.com