Sergey Lavrov on Trump Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए 50 दिन का अल्टीमेटम देते हुए 100% तक के टैरिफ लगाने की धमकी दी. इस बयान के 24 घंटे के भीतर रूस ने जवाब देते हुए कहा कि वह किसी भी नई पाबंदी से निपटने को पूरी तरह तैयार है. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने चीन में एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान ट्रंप की धमकी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी.
नई पाबंदियों से निपटने को तैयार हैं – लावरोव
चीन के तिआनजिन में आयोजित 25वीं शंघाई सहयोग संगठन (SCO) विदेश मंत्रियों की बैठक में पत्रकारों से बात करते हुए लावरोव ने कहा, हमें कोई संदेह नहीं है कि हम नई पाबंदियों का सामना कर लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ट्रंप की मंशा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, हम यह समझना चाहते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति किस भावना से प्रेरित होकर ऐसी धमकियां दे रहे हैं.
ट्रंप ने क्या कहा था?
सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था, अगर रूस 50 दिनों में युद्ध खत्म करने के लिए किसी समझौते पर नहीं पहुंचता, तो हम बहुत सख्त टैरिफ लगाएंगे- करीब 100% तक. आप इन्हें सेकेंड्री टैरिफ कह सकते हैं. उन्होंने आगे कहा, हम रूस से बेहद नाराज हैं. पुतिन के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, मैं यह नहीं कहना चाहता कि वह हत्यारे हैं, लेकिन वह एक ‘टफ आदमी’ हैं.
यूक्रेन युद्ध में अब तक का नुकसान
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका का कहना है कि यूक्रेन युद्ध में अब तक 12 लाख लोग घायल या मारे जा चुके हैं. हालांकि, रूस और यूक्रेन में से किसी ने भी आधिकारिक संख्या नहीं दी है.
रूस का पलटवार- अल्टीमेटम नामंजूर
रूसी उप-विदेश मंत्री रयाबकोव ने मंगलवार को कहा, हम सबसे पहले यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि किसी भी तरह की धमकी या अल्टीमेटम हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति के हालिया बयान बेहद गंभीर हैं. इनमें कुछ बातें राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से सीधे जुड़ी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हमें वॉशिंगटन से आ रही बयानबाजी का विश्लेषण करने के लिए थोड़ा वक्त चाहिए.
Read More at www.abplive.com