Gajkesari Yog 2025: वैदिक ज्योतिष के मुताबिक कुंडली में कई तरह के योग बनते हैं, जो जातको फायदा और नुकसान दोनों दिलाते हैं. बात करें कुंडली में शुभ योगों के बारे में तो कुंडली में गजकेसरी योग को शुभ माना जाता है.
इस योग के निर्माण से जातक को धन, नौकरी और व्यापार में लाभ मिलता है. गजकेसरी योग से जातक की वित्तीय स्थिति मजबूत होती है.
एस्ट्रोलॉजर अनीष व्यास के मुताबिक गजकेसरी योग का निर्माण तब होता है, जब कुंडली में बृहस्पति चंद्रमा से पहले, चौथे, सातवें और दसवें भाव में स्थित हो, तब एक शुभ फलदायी गजकेसरी योग बनता है.
बृहस्पति को धार्मिक कर्मकांड, संतान, धन-दान और पुण्य कारक का ग्रह माना जाता है. वही चंद्रमा मन, माता, शांति, मनोबल, धन और मानसिक स्थिति का कारक होता है.
किन राशियों के लिए गजकेसरी योग
22 जुलाई 2025 मंगलवार के दिन चंद्रमा कर्क राशि में और बृहस्पति वृषभ राशि में रहेंगे, जिसके कारण ग्रहों की चाल के अनुसार गजकेसरी योग बनेगा. यह योग कुछ राशियों के लिए शुभ रहने वाला है. वही कुछ राशियों पर इसके अशुभ प्रभाव भी देखने को मिलेंगे. आइए जानते हैं गजकेसरी योग किन राशियों के लिए लाभदायक है?
कर्क राशि
गजकेसरी योग का सबसे अधिक फायदा कर्क राशि को मिलने वाला है, क्योंकि चंद्रमा आपकी ही राशि में हैं. इसके शुभ प्रभाव से आत्मबल और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. नौकरी और व्यापार में लाभ के योग बन रहे हैं.
परिवार और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. लंबे समय से रुके हुए काम बनते चले जाएंगे.
वृषभ राशि
गजकेसरी योग वृषभ राशि के लिए भी शुभ फलदायी साबित रहने वाला है. बृहस्पति आपकी राशि में ही विराजमान हैं और चंद्रमा केंद्र में स्थित होगा. यह स्थिति धन लाभ के साथ बौद्धिक क्षमता में वृद्धि का प्रतीक होता है. करियर को लेकर अच्छे फैसले ले सकते हैं.
कन्या राशि
कन्या राशि के लिए गजकेसरी योग पंचम भाव में बन रहा है. जिसके कारण इस राशि के जातकों को शिक्षा, संतान और प्रेम संबंधों में शुभ परिणाम प्राप्त होंगे. इसके साथ ही छात्रों के लिए भी ये योग अच्छे मौके लेकर आ सकता है.
मकर राशि
मकर राशि के लिए गजकेसरी योग व्यवसाय, सामाजिक क्षेत्र में उन्नति का अवसर दे सकता है. कोई पुराना काम बन सकता है. प्रेम संबंधों में भी अच्छे सुधार देखने को मिलेंगे.
गजकेसरी योग इन राशियों के लिए अशुभ या मिश्रित साबित हो सकता है.
सिंह राशि
सिंह राशि की कुंडली में चंद्रमा 12वें और बृहस्पति 10 वें रहने वाला है, जिसके कारण अधिक खर्च के साथ मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. सेहत के प्रति सावधानी बरतें.
धनु राशि
धनु राशि के लिए गजकेसरी योग मिश्रित परिणामों से भरा रहने वाला है. आपको व्यर्थ के वाद-विवाद से दूर रहने की सलाह दी जाती है. मानसिक तनाव लेने से बचें. खर्चों पर ध्यान दें.
मीन राशि
मीन राशि की कुंडली में गजकेसरी योग तृतीय भाव में बन रहा है. जिसके कारण आपको अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. थका देने वाली यात्रा भी करनी होगी. इस दौरान अपने आत्मविश्वास को कम नहीं होने दें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com