महाराष्ट्र में शरद पवार गुट की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नए प्रदेशाध्यक्ष के रूप में शशिकांत शिंदे की नियुक्ति की गई है. पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और विधायक जयंत पाटील के इस्तीफे के बाद यह जिम्मेदारी किसे सौंपी जाएगी, इस पर सबकी निगाहें थीं. मंगलवार (15 जुलाई) को खुद शरद पवार ने मुंबई में शशिकांत शिंदे के नाम की औपचारिक घोषणा की. अब उनके कंधों पर आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं (स्थानीय निकाय चुनाव) में पार्टी को बेहतर प्रदर्शन दिलाने की जिम्मेदारी होगी.
मुंबई के वाय. बी. चव्हाण सेंटर में मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की आम बैठक हुई, जिसमें शरद पवार, जयंत पाटील, पूर्व मंत्री अनिल देशमुख, जितेंद्र आव्हाड, हर्षवर्धन पाटील, शशिकांत शिंदे और अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे. बैठक में कई नेताओं ने अपने विचार रखे.
इसी दौरान अनिल देशमुख ने प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए शशिकांत शिंदे के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से मंजूर किया. इसके बाद शरद पवार ने शशिकांत शिंदे के नाम की घोषणा कर दी.
शरद पवार ने क्या कहा?
शशिकांत शिंदे को प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने को लेकर शरद पवार ने कहा, “अनिल देशमुख ने जो नाम सुझाया है, उसे सांसद अमोल कोल्हे ने भी समर्थन दिया है. इस चुनाव प्रक्रिया में सिर्फ एक ही नाम सामने आया है शशिकांत शिंदे का.” इसके साथ ही शरद पवार ने उन्हें आधिकारिक रूप से पार्टी का नया प्रदेशाध्यक्ष घोषित कर दिया.
जयंत पाटील ने मांगी थी जिम्मेदारी से मुक्ति
बता दें कि कुछ दिन पहले ही एक सार्वजनिक सभा में जयंत पाटील ने खुद को प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी से मुक्त करने की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद शरद पवार ने भी कहा था कि जल्द ही नए प्रदेशाध्यक्ष के नाम पर विचार किया जाएगा. इस चर्चा के बीच शशिकांत शिंदे का नाम सामने आ रहा था, और अब उनकी नियुक्ति आधिकारिक हो गई है.
शशिकांत शिंदे के सामने नई चुनौती
फिलहाल राज्य में स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव को लेकर माहौल गर्म है. ऐसे समय में प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने वाले शशिकांत शिंदे के सामने पार्टी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की चुनौती होगी. अब देखना यह है कि वे इस चुनौती में कितने सफल होते हैं.
Read More at www.abplive.com