‘Wimbledon को अगला Cannes मत बनाओ…’, Sophie Choudry ने ‘पोज देने’ वाले सेलेब्स को लगाई फटकार

30 जून से 13 जुलाई तक लंदन के ऑल इंग्लैंड क्लब में चले विंबलडन में इस बार बॉलीवुड सेलेब्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स का हुजूम देखने को मिला. एक के बाद एक हसीनाएं टेनिस कोर्ट में बैठकर पोज देती नजर आईं. अब एक्ट्रेस सोफी चौधरी सेलेब्स और इंफ्लुएंसर्स के विंबलडन जाने पर भड़क गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि विंबलडन दुनिया के खूबसूरत टूर्नामेंट्स में से एक है और इसे कान्स का रेड कार्पेट ना बनाया जाए.

सोफी चौधरी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘ओह गॉड, प्लीज विंबलडन को अगला कान्स मत बनाओ. मैं पिछले 30 सालों से टेनिस की जबरदस्त फैन रही हूं. अपने फेवरेट खिलाड़ियों के लिए खुशी और गम के आंसू भी बहाए हैं. स्कूल की पढ़ाई के बीच मैच देखने की प्लानिंग करती थी. खुशकिस्मती थी कि महान खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा को उनके आखिरी विम्बलडन फाइनल में खेलते देखा और कई ऐतिहासिक मैचों का हिस्सा रही.’

Wimbledon को अगला Cannes मत बनाओ...', Sophie Choudry ने 'पोज देने' वाले सेलेब्स को लगाई फटकार

‘ज्यादातर लोग सिर्फ सोशल मीडिया के लिए पोज देने जा रहे हैं’
सोफी चौधरी ने आगे लिखा- ‘उस समय जब सब कुछ सिर्फ इंस्टा पोस्ट के लिए नहीं होता था. लेकिन इस साल अचानक ढेरों इन्फ्लुएंसर्स और सेलिब्रिटीज भारत से सिर्फ दिखने के लिए विंबलडन जा रहे हैं. मैं ये नहीं कह रही कि सब फेक हैं, कुछ को वाकई खेल से प्यार हो सकता है. लेकिन ज्यादातर लोग सिर्फ सोशल मीडिया के लिए पोज देने जा रहे हैं. उन्हें खेल या खिलाड़ियों में कोई दिलचस्पी नहीं होती, बस अब और नहीं. प्लीज इस दुनिया के सबसे खूबसूरत टूर्नामेंट्स में से एक को बर्बाद मत कीजिए.’

विंबडलन पहुंचे थे ये सितारे
बता दें कि इस बार विंबलडन में कई फिल्मी सितारे पहुंचे थे. जाह्नवी कपूर बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ स्पॉट हुई थीं. सोनम कपूर पति आनंद आहूजा के साथ नजर आई थीं. इसके अलावा जैकलीन फर्नांडिस, उर्वशी रौतेला, अवनीत कौर, नीना गुप्ता और प्रीति जिंटा समेत कई सितारों को विंबलडन में पोज देते देखा गया था.

Read More at www.abplive.com