Sawan 2025: सावन में सुहागिन महिलाएं करें ये 5 श्रृंगार, मिलेगा अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद!

Sawan 2025 Shringar: सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है. ये महीना हिंदू धर्म के लोगों के लिए बेहद पवित्र महीना होता है. इस पावन महीने में विवाहित महिलाओं को शिवजी की पूजा आराधना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है, साथ ही दांपत्य जीवन खुशहाल बीतता है. 

सावन के महीने में शादीशुदा महिलाएं पति के प्रेम, सौभाग्य और लंबी उम्र के लिए विशेष तरह का श्रृंगार करती है. यह श्रृंगार सुंदरता को निखारने के साथ-साथ आत्मविश्वास और सौभाग्य भी साथ लाता है. 

सावन के 5 श्रृंगार
मान्यता है कि सावन मास में पारंपरिक श्रृंगार करने से मां पार्वती खुश होती है और खुशहाल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्रदान करती है. आइए जानते हैं सावन के महीने में महिलाओं को कौन-से पांच श्रृंगार करने चाहिए?

Sawan 2025: सावन में सुहागिन महिलाएं करें ये 5 श्रृंगार, मिलेगा अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद!

हरे रंग की साड़ी पवित्रता का प्रतीक
श्रावण मास सोमवार व्रत के दौरान शादीशुदा महिलाओं को हरे रंग की साड़ी पहननी चाहिए. हरे रंग की साड़ी पहनने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. साथ ही मां पार्वती और शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

मेहंदी लगाना शुभ
सावन मास में किसी भी उपवास या व्रत के दौरान महिलाओं को हाथों में जरूर मेहंदी लगानी चाहिए. मेंहदी सुहाग का प्रतीक माना जाता है. इसके साथ ही माता पार्वती को भी मेहंदी अर्पण करनी चाहिए. ऐसा करने से पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार बढ़ने के साथ मजबूत होता है. 

सावन में हरे रंग की बिंदी का भी महत्व
सावन मास में विवाहित महिलाओं को हरे रंग की बिंदी जरूर लगानी चाहिए. हरा रंग शुभता और सुहाग का प्रतीक होता है. सावन में हरे रंग की बिंदी लगाने से शिवजी सुहाग की रक्षा का आशीर्वाद प्रदान करते हैं. 

हरे रंग का झूमका और पैरों में लाली लगाना शुभ
श्रावण मास में 4 सोमवार व्रत हैं, ऐसे में सोमवार व्रत के दौरान हरे रंग की साड़ी के साथ कानों में हरे रंग का झुमका पहनना शुभ माना जाता है. साथ ही अपने पैरों को लाल रंग से रंगना भी शुभ माना जाता है. 

सावन मास में पहने हरे रंग की चूड़ियां
सावन मास में महिलाओं को हरे रंग की चूड़ियां धारण करनी चाहिए. साथ ही माता पार्वती को भी हरे रंग की चूड़ी अर्पण करनी चाहिए. ऐसा करने से मां पार्वती खुश होती है और सदैव दांपत्य जीवन की रक्षा करती है. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com