Gold Price Today: सोने की कीमतों में आज एक बार फिर से तेजी देखने को मिली है. MCX पर गोल्ड 186 रुपए चढ़कर 97961 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं चांदी की कीमतों में 461 रुपए की गिरावट देखी गई है, जिससे वह 112475 पर आ गया है. इंटरनेशनल बाजार में भी काफी हलचल देखी जा रही है. सोना भी चार दिन की तेजी के बाद 30 डॉलर फिसलकर 3,350 डॉलर के करीब पहुंच गया है. वहीं, 14 साल की ऊंचाई से चांदी में भी दबाव बना है.
घरेलू बाजार में क्या है सोने का भाव?
अमेरिकी शुल्क धमकियों को लेकर अनिश्चितताओं के बीच डॉलर की कमजोरी के बाद निवेशकों के सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख करने से सोमवार को दिल्ली में चांदी की कीमतें 5,000 रुपए के जोरदार उछाल के साथ 1,15,000 रुपए प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गईं. शनिवार को चांदी 4,500 रुपए बढ़कर 1,10,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंची थी.
99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200-200 रुपए बढ़कर क्रमशः 99,570 रुपए और 99,000 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गया. चांदी की कीमतें बढ़कर घरेलू बाजार में नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी लगभग 14 साल के उच्चतम स्तर पर है. यह तेजी सोने के विकल्पों के प्रति निवेशकों की रुचि में बदलाव के कारण है.
इसके अलावा, जिंस एक्सचेंज में चांदी वायदा 2,135 रुपए या 1.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,15,136 रुपए प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया. इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त डिलिवरी वाले सबसे अधिक कारोबार वाला सोने का अनुबंध 518 रुपए या 0.53 प्रतिशत बढ़कर 98,336 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Read More at www.zeebiz.com