Donald Trump Order Against Putin: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस के राष्ट्रपति पुतिन की यूक्रेन के साथ सीजफायर को टालने की नीति से परेशान हो गए हैं। इसलिए उन्होंने पुतिन को कड़ी चेतावनी दी है और यूक्रेन का समर्थन करते हुए एक बड़ा आदेश जारी किया है। ट्रंप ने संभावना जताई है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन सीजफायर के पक्ष में नहीं हैं तो यूक्रेन के साथ युद्ध लंबा चलने के आसार हैं। इसलिए उन्होंने घोषणा की है कि अमेरिका 17 एयर डिफेंस सिस्टम यूक्रेन भेजेगा।
यूक्रेन में डिफेंस सिस्टम तैनात करने का आदेश
ट्रंप ने यह घोषणा NATO महासचिव की उपस्थिति में सोमवार को व्हाइट हाउस में की थी। उन्होंने जोर देकर कहा था कि यूक्रेन को एयर डिफेंस सिस्टम की सख्त जरूरत है और यूक्रेन पहुंचते ही एयर डिफेंस सिस्टम को यूक्रेन के युद्धक्षेत्र में तैनात कर दिया जाएगा। यूरोपीय NATO मेंबर्स एयर डिफेंस सिस्टम्स को यूक्रेन भेजने का खर्च वहन करेंगे। ट्रंप ने एक और चेतावनी दी है कि अगर रूस 50 दिन के अंदर यूक्रेन के साथ सीजफायर के लिए सहमत नहीं होता है तो अमेरिका रूस पर टैरिफ लगाएगा।
100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की भी दी चेतावनी
ट्रंप ने स्पष्ट किया कि अमेरिका रूस और उसके बिजनेस पार्टनर्स पर नए टैरिफ और प्रतिबंध लगाएगा। करीब 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। रूस से तेल खरीदने वाले देश भी इस चेतावनी के दायरे में आते हैं। अमेरिका के सीनेटर्स ने सैंक्शनिंग रूस एक्ट 2025 पेश किया है, जिसके तहत रूस से तेल, गैस या यूरेनियम खरीदने वाले देशों जैसे भारत और चीन पर 500% तक का टैरिफ लगाने का प्रस्ताव है। इस टैरिफ का अमेरिका में भारत के निर्यात पर बड़ा प्रभाव डालेगा।
Read More at hindi.news24online.com