Gautam Gambhir : राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के समाप्त होने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को 9 जुलाई 2024 को टीम इंडिया का नया हेडकोच नियुक्त किए गए था. जिसकी घोषणा बीसीसीआई सचिव जय शाह ने थी जो अब ICC में बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. लेकिन, गौतम गंभीर के काल में भारतीय टीम टेस्ट प्रारूप में मुश्किल दौर से गुजर रही है.
फिलहाल, गंभीर की हेड कोच की कुर्सी पर बड़ा संकट मंडरा रहा है. अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया के बाद अब इंग्लैड से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हार मिलती है तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जगह इस दिग्गज खिलाड़ी को भारत का नया हेड कोच बना बना सकता है.
टेस्ट प्रारूप से Gautam Gambhir की छीनी जा सकती है कुर्सी
भारतीय क्रिकेट टीम में इंग्लैंड दौरे पर है और इंग्लैंड बनाम भारत (England vs India) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस दौरे पर हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम के साथ हैं. डब्लूटीसी के अगले चक्र से पहले टीम इंडिया इस सीरीज में जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं गंभीर की भी अग्नि परीक्षा होगी.
अगर भारत को इस टेस्ट सीरीज में हार मिलती है तो भारतीय टीम के वर्तमान हेड कोच को टेस्ट प्रारूप में से इस पद से हटाया जा सकता है. व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारत को चैंपियन बनाने वाले गंभीर टेस्ट प्रारूप में रिजल्ट नहीं दे पा रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें इस प्रारूप से हटाए जाने की मांग उठ रही है.
इंग्लैंड दौरे पर रचना है इतिहास, तो कप्तान गिल को अपने ही यार की करनी होगी टीम इंडिया से छुट्टी
गंभीर के कार्यकाल में भारत को इन 2 टेस्ट सीरीज में मिली हार
गौतम गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया ने टेस्ट प्रारूप में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है. बता दें कि पिछले साल भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. भारत को अपने घर में कीवी टीम से 3-0 से करारी हार मिली. वहीं इस हार के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जमकर आलोचना हुई.
इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर 2024 – जनवरी 2025 में 5 टेस्ट खेले गए. जिसमें भारत को 3-1 से हार मिली. इसी के साथ WTC 2025 के फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया. अब इंग्लैंड के खिलाफ भी अगर भारत को टेस्ट सीरीज में हार मिलती है तो गंभीर के लिए पद बने रहने में मुश्किल पैदा हो सकती है.
इस दिग्गज खिलाड़ी को बनाया जा सकता है नया टेस्ट कोच
अगर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार मिलती है तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टेस्ट प्रारूप में मुक्त किया जा सकता है. जबकि नए हेड कोच के रूप में वीवीएस लक्ष्मण (vvs laxman) के रूप में चुना जा सकता है. वर्तमान में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख हैं. इससे पहले उन्हें अस्थायी रूप से आयरलैंड और श्रीलंका टूर पर कई बार अंतरिम कोच के रूप में देखा जा चुका है.
प्रारूप | मैच | रन | औसत | शतक / अर्धशतक | उच्चतम स्कोर | स्ट्राइक रेट |
---|---|---|---|---|---|---|
टेस्ट | 134 | 8,781 | 45.97 | 17 / 56 | 281 vs AUS | ~50.3 |
वनडे | 86 | 2,338 | 30.76 | 6 / 10 | 131 | ~71.2 |
VVS laxman कोचिंग काल से जुड़ी कुछ मुख्य जानकारी
-
एशिया कप 2022 (UAE) में राहुल द्रविड़ कोविड-19 से ग्रस्त होने की वजह से, लक्ष्मण को वरिष्ठ टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया
-
टूर ऑफ़ आयरलैंड, 2023 में उन्होंने बिना द्रविड़ के टीम का नेतृत्व संभाला और टी20 सीरीज में भारत को जीत दिलाई, इन खेलों में उनकी शुरुआत हुई.
-
श्रीलंका/ज़िम्बाब्वे सफ़र, 2024 – द्रविड़ छुट्टी पर रहे, तब भी लक्ष्मण ने टीम का मार्गदर्शन किया और ज़िम्बाब्वे में T20I सीरीज 4–1 से जीती .
-
एशियाई खेल 2023 (हांगझोउ) में पुरुष टीम के मुख्य कोच बने, टीम ने गोल्ड मेडल जीता .
-
उनके कोच के रूप में भारत के रिकॉर्ड: टी20 (8 में से 6 जीत, 75%), ODIs (9 में से 5 जीत, 55.5%)
- Sunrisers Hyderabad के मेंटर और बैटिंग कोच रह चुके हैं;
Read More at hindi.cricketaddictor.com