LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: आज 15 जुलाई दिन मंगलवार को खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो आज चीन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक होगी, जिसमें भारत के विदेश मंत्री जयशंकर शिरकत करेंगे। वहीं आज से सोनम वांगचुक का विरोध प्रदर्शन और हड़ताल शुरू हो रही है। वे लद्दाख को राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। आज कांग्रेस संसदीय समिति की बैठक भी होनी है, जिसमें संसद के मानसून सत्र के लिए रणनीति बनाई जाएगी।
आज भारत में टेस्ला का पहला सेंटर खुलेगा
दूसरी ओर, आज मुंबई में एलन मस्क की कंपनी TESLA के पहले एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन होगी। सुप्रीम कोर्ट में आज उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा रूट पर क्यूआर कोड अनिवार्य करने के आदेश के खिलाफ याचिका पर सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट में ही आज मूवी उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर रोक के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई होगी। उधर, देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से ओडिशा के 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे और पहले दिन भुवनेश्वर में AIIMS के 5वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे।
इसके अलावा देश-दुनिया से आज दिनभर की खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
Read More at hindi.news24online.com