Sensex 247 अंक गिरकर हुआ बंद, IT टूटा, फार्मा और PSU बैंक चमके

Stock Market Closing Highlights: शेयर बाजार में आज काफी दबाव देखा गया. सपाट कारोबार शुरू करने के बाद मार्केट में बिकवाली आई. जिसकी वजह से सेंसेक्स 247 अंक गिरकर 82,253 पर बंद हुआ. निफ्टी 67 अंक टूटकर 25,082 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 10 अंक चढ़कर 56,765 पर बंद हुआ. वहीं रुपया 15 पैसे कमजोर होकर 85.95 पर बंद हुआ. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज आईटी सेक्टर में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी. हालांकि आज फार्मा और पीएसयू बैंक निवेशकों के फेवरेट सेक्टर साबित हुए. इनमें तेजी देखी गई. 

Indices

Nifty Realty 1.4%

Nifty Capital Market 1.2%

Nifty Healthcare 1%

Nifty IT  -1.1%

Nifty50 Gainer

Eternal 2.5%

Titan 1.2%

Induind Bank 1.1%

ONGC 1%

Nifty50 Loser

Jio Financial -2%

Tech Mahindra  -1.6%

Bajaj Finance -1.6%

Infosys -1.5%

Top Gainer

Neuland lab  19%

Ola electric 17%

JP Power  15%

Anand Rathi 15%

Top Loser

Garden reach -4.3%

Techno elec   -3.4%

Surya roshni -3.3%

Rattanindia -3.3%

शेयर बाजार में आज काफी कम हलचल देखने को मिली. सेंसेक्स 37 अंक बढ़कर 82,537 पर खुला. निफ्टी ने 25,149 पर सपाट ओपनिंग दी. बैंक निफ्टी 26 अंक चढ़कर 56,780 पर खुला. रुपया 85.80 के मुकाबले 86/$ पर खुला. हालांकि थोड़ी देर बाद ही सेंसेक्स लाल निशान में कारोबार करने लगा. देखते ही देखते वह 300 अंक कमजोर हो गया. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सुबह आईटी सेक्टर में एक फीसदी की बिकवाली देखी गई. इसका असर  TCS, HCL और टेक महिंद्रा के शेयर पर देखने को मिला. इसमें आज काफी गिरावट देखी जा रही है. वहीं PSU बैंक और रियल्टी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है. 

आखिरी घंटे के बड़े सवाल

1. क्या आज बचेगा 25000 का लेवल?

2. किन लेवल्स के नीचे गिरावट बढ़ने का खतरा और कब आएगा मजबूती का संकेत?

3. मिड-स्मॉलकैप की तेजी पर कितना भरोसा?

4. नया खरीदें या पोजीशन हल्की करें?

5. कमजोर IT और डिफेंस शेयरों में क्या करें?

लाखों ट्रेडर्स ने छोड़ा Zerodha, Groww, Upstox, वजह है SEBI का नया रूल!

क्या आज बचेगा 25000 का लेवल?

– 25000 के पुट पर 1 करोड़ शेयरों का highest ओपन इंटरेस्ट

– 25000 टूटा तो तेज गिरावट का डर

– अगला बड़ा सपोर्ट 24600-24800 रेंज में

अब कौन-से लेवल्स हैं अहम?

– निफ्टी 24950 के नीचे बंद होने पर गिरावट बढ़ने का खतरा

– निफ्टी 24350, बैंक निफ्टी 57150 के ऊपर निकलने पर आएगा मजबूती का संकेत

VIDEO- Health Insurance में Depression-Anxiety का कवर!

मिड-स्मॉलकैप की तेजी पर कितना भरोसा?

– जब तक दिग्गज शेयर मजबूत ना हों तब तक मिड-स्मॉलकैप में नई खरीदारी ना करें

– सिर्फ अच्छे नतीजों वाले शेयर में ही बने रहें

– निफ्टी का करेक्शन पूरा करते ही मिड-स्मॉलकैप में आएगी अच्छा तेजी

नया खरीदें या पोजीशन हल्की करें?

– ऊपरी स्तरों पर थोड़ी पोजीशन हल्की करने में कोई हर्ज नहीं

Amazon Prime Day Sale 2025: 12 से 14 जुलाई तक 5 स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट

अमेरिकी बाजार ने बिगाड़ा सेंसेक्स का मूड

शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 300 अंक गिरकर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 45 अंक नीचे आ गया. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपीय संघ और मेक्सिको से आयात पर 30 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा है. यह टैरिफ 1 अगस्त से लागू होंगे, जिससे निवेशकों में टैरिफ वॉर और वैश्विक व्यापार पर असर को लेकर डर बढ़ गया है. इस टैरिफ फैसले का असर एशियाई बाजारों पर भी दिखा. डाओ फ्यूचर्स 200 अंक टूट गया जबकि जापान का निक्केई इंडेक्स 250 अंक गिर गया. भारत का GIFT निफ्टी भी 50 अंक की गिरावट के साथ 25200 के नीचे आ गया, जिससे घरेलू बाजार पर भी दबाव बढ़ा.

सोना-चांदी में जोरदार तेजी

अशांति के माहौल में निवेशकों ने सुरक्षित निवेश की ओर रुख किया. इसके चलते चांदी 14 साल की नई ऊंचाई 40 डॉलर के करीब पहुंच गई, जबकि सोना 20 डॉलर चढ़कर 3385 डॉलर पर पहुंचा. घरेलू बाजार में चांदी ₹1.13 लाख प्रति किलो के लाइफ हाई पर पहुंच गई जबकि सोना ₹1,100 महंगा हो गया.

क्रूड ऑयल और एफआईआई-डीआईआई गतिविधियां

कच्चा तेल भी मजबूती के साथ 70 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना रहा. वहीं, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने शुक्रवार को कैश सेगमेंट में ₹5104 करोड़ और इंडेक्स तथा स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर कुल ₹10300 करोड़ के शेयर बेचे. इसके विपरीत घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार पांचवें दिन ₹3550 करोड़ की खरीदारी की.

नतीजों और शेयरों पर नजर

डीमार्ट (DMart) ने जून तिमाही के मिलेजुले नतीजे पेश किए हैं. आज बाजार में निफ्टी पर HCL टेक्नोलॉजीज और फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस में टाटा टेक्नोलॉजी के प्रदर्शन पर निवेशकों की नजर रहेगी. फार्मा कंपनी वॉकहार्ट (Wockhardt) ने अमेरिका के जेनेरिक सेगमेंट से बाहर निकलने का फैसला लिया है क्योंकि कंपनी को लगातार घाटा हो रहा था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Travel Foods Services का शेयर आज शेयर बाजार में लिस्ट होगा. इसका इश्यू प्राइस ₹1100 था और यह इश्यू तीन गुना से ज्यादा भरा गया था. इसके अलावा Anthem Biosciences का ₹3395 करोड़ का आईपीओ आज से खुलेगा, जिसका प्राइस बैंड ₹540-₹570 तय हुआ है. Smartworks Coworking Spaces का आईपीओ आज बंद हो रहा है, जो अब तक 1.15 गुना भरा है.

आज जून महीने के महंगाई आंकड़े जारी होंगे. थोक महंगाई दर 0.54 फीसदी और खुदरा महंगाई करीब 2.5 फीसदी रहने का अनुमान है. इन आंकड़ों का असर बाजार की चाल पर पड़ सकता है.

Read More at www.zeebiz.com