पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। कानून—व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव मुखर होकर बिहार की नीतीश सरकार को घेरने में जुटे हैं। अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, लूट के लिए एकजुट हुए ये लोग चाहें कितना भी झूठ का लिबास ओढ़ लें, अगले कुछ महीनों में इनके बीच फूट तय है।
पढ़ें :- वोटर लिस्ट में विदेशियों के नाम होने के दावे पर तेजस्वी का नीतीश और भाजपा पर निशाना, कहा-क्या इनकी वजह से 20 वर्षों से कुंडली मारे हैं बैठे?
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, लालू प्रसाद जी के पुत्र यानी बड़बोले फिसड्डी लाल के बयानों में तिलमिलाहट, बौखलाहट, छटपटाहट और कंपकपाहट साफ़ देखी जा रही हैं। जब भी माइक पर आते हैं तो उनके चेहरे पर घबराहट और उनकी आवाज में कंपकपाहट दिखने लगती है।
लालू प्रसाद जी के पुत्र यानी बड़बोले फिसड्डी लाल के बयानों में तिलमिलाहट, बौखलाहट, छटपटाहट और कँपकपाहट साफ़ देखी जा रही हैं। जब भी माइक पर आते हैं तो उनके चेहरे पर घबराहट और उनकी आवाज में कँपकपाहट दिखने लगती है। इसके पीछे एक गंभीर कारण हैं-
पहला, सामने दिखाई दे रही उनकी हार का…
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) July 14, 2025
पढ़ें :- बिहार बना ‘क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया’, CM कुर्सी बचा रहे हैं, BJP मंत्री कमीशन कमा रहे: राहुल गांधी
उन्होंने इसके पीछे एक गंभीर कारण बताते हुए कहा, पहला, सामने दिखाई दे रही उनकी हार का ठीकरा उनके अपने सिर पर फूटने का दबाव। दूसरा, विरासत की सियासत में पार्टी कब्ज़ियाने की तेजस्वी की व्याकुलता ने परिवार में खरमंडल पैदा कर दिया है। इसलिए लूट के लिए एकजुट हुए ये लोग चाहें कितना भी झूठ का लिबास ओढ़ लें, अगले कुछ महीनों में इनके बीच फूट तय है।
कानून—व्यवस्था के मुद्दे पर घिरी है नीतीश सरकार
दररअसल, बिहार में इन दिनों कानून व्यवस्था के मुद्दे पर नीतीश सरकार घिरी हुई है। राज्य में आए दिन हो रही हत्या की घटनाओं ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। तेजस्वी यादव, राहुल गांधी समेत अन्य विपक्षी नेता इसको लेकर हमलावर हैं। राहुल गांधी ने भी आज सोशल मीडिया एक्स पर कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बिहार की एनडीए सरकार को घेरा था।
पढ़ें :- ‘अच्छे दिन’ जैसी जुमलेबाज़ी चुनावी छलावा से ज़्यादा कुछ नहीं…सीएम नीतीश कुमार के एक करोड़ से ज्यादा रोजगार देने के वादे पर बोलीं मायावती
Read More at hindi.pardaphash.com