अखिलेश यादव ने सीएम योगी को उत्तराखंड का बताकर कांवड़ियों के लिए की ये मांग

लखनऊ। सावन की शुरूआत होते ही कावंड़ यात्रा शुरू हो गई है। कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कांवड़ यात्रा की चु​नौतियों को देखते हुए प्रशासन ने 10 फीट से ऊंची कांवड़ लाने पर रोक लगाई है। इसके साथ ही ऊंचे डीजी सिस्टम पर भी रोक लगाई है। इसके साथ ही हरियाणा समेत अन्य राज्यों में भी इस तरह के फैसले लिए गए हैं। उत्तराखंड सरकार के इस फैसले को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी से एक बड़ी मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि, उत्तराखण्ड में लगी पाबंदियों को शासनिक-प्रशासनिक व्यवस्था की तार्किक सीमाओं में रहते हुए, यथायोग्य अनुमति प्रदान करवाएं।

पढ़ें :- यूपी के 5000 सरकारी स्कूलों के मर्जर के खिलाफ दायर याचिका पर कोर्ट ‘सुप्रीम सुनवाई’ को तैयार

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर​ लिखा, ‘उप्र के प्रवासी मुख्यमंत्री जी और उत्तराखण्ड के मूल निवासी जी से सविनय निवेदन व आग्रह है कि आस्थाओं के लिए उत्तराखण्ड में लगी पाबंदियों को शासनिक-प्रशासनिक व्यवस्था की तार्किक सीमाओं में रहते हुए, यथायोग्य अनुमति प्रदान करवाएं’।

पढ़ें :- पूर्ण विश्वास है आपके ज्ञान, अनुभव व राष्ट्रनिष्ठ दृष्टिकोण से संसद की गरिमा बढ़ेगी…राज्यसभा के लिए नामित हस्तियों को सीएम योगी ने दी बधाई

बता दें कि, सोमवार का आज पहला सोमवार है। इसको लेकर पूरे यूपी, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में कांवड़ यात्रा मार्गों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन से निगरानी, सीसीटीवी की मदद और यातायात नियंत्रण के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, और गाजियाबाद समेत पश्चिमी जिलों में विशेष चौकसी बरती जा रही है।

Read More at hindi.pardaphash.com