Parthiv Patel: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी पार्थिव पटेल को दिल्ली टीम ने बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। सीजन की शुरुआत से पहले ही दिल्ली टीम ने यह बड़ा फैसला किया है। टीम इंडिया के धाकड़ पूर्व खिलाड़ी और इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के कोचिंग स्टाफ में शामिल पार्थिव को कोचिंग स्टाफ के तौर पर दिल्ली टीम ने अपने साथ जोड़ लिया है।
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे के बीच टीम इंडिया को मिला नया कप्तान, दिल्ली कैपिटल्स के स्टार प्लेयर को सौंपी गई वनडे की कमान
दिल्ली टीम ने Parthiv Patel को किया शामिल

दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत में अभी कुछ ही समय बाकी है। हाल ही ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर बोली लगी। लेकिन अब इस सीजन डीपीएल की नई टीम के रूप में आउटर दिल्ली वॉरियर्स डेब्यू करने वाली है। सीजन की शुरुआत से पहले टीम ने पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) को बतौर मेंटर अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
पार्थिव आईपीएल में गुजरात टाइंटस टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं। टी-20 क्रिकेट खेलने और आईपीएल की कई टीमों के साथ शामिल होने के साथ ही वो नए टैलेंट की परख में माहिर माने जाते हैं। इसी वजह से अब उन्हें दिल्ली वॉरियर्स ने टीम का मेंटर नियुक्त किया है।
पार्थिव पटेल इस जिम्मेदारी के बारे में बात करते हुए कहा कि “आउटर दिल्ली वॉरियर्स फ्रेंचाइजी में कई युवा टी20 बॉलिंग सुपरस्टार और दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं, जिन पर हमें रणनीतिक रूप से भरोसा करना होगा। हमारी तैयारी और हमारे डेब्यू के लिए मुख्य कोच की सहायता एक मजबूत पृष्ठभूमि और प्रशिक्षण प्रदान करेगी जो मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर सके।”
ये भी पढ़ें- SRH के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी बदला अपना कप्तान, अक्षर पटेल को छोड़ PSL में खेलने वाले इस बैटर को सौंपी गई कमान
Parthiv Patel के अनुभव से आउटर दिल्ली वारियर्स का होगा फायदा
40 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज रहे पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) के पास बतौर बल्लेबाज और कोचिंग स्टाफ के तौर पर अच्छा अनुभव है। वो टीम इंडिया के साथ ही आईपीएल में भी कई फ्रैंचाइजी की हिस्सा रह चुके हैं। जिससे आउटर दिल्ली वारियर्स को काफी फायदा मिल सकता है। पार्थिव पटेल को टीम में शामिल करने को लेकर आउटर दिल्ली वॉरियर्स की सीईओ और प्लैटिनम वन मीडिया एंड कंसल्टिंग की संस्थापक राजेश्री शेटे अय्यर ने कहा कि,
“पार्थिव जैसे दिग्गज क्रिकेटरों की बदौलत, जिनमें हमारी जैसी पहली टीम को चुनौती देने की क्षमता और बुद्धिमत्ता है, हमारी टीम के पास इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ बनने का मौका है। पार्थिव के मार्गदर्शन और प्रतिबद्धता के साथ, हमारी जैसी गतिशील टीम को बनाए रखना और प्रतिस्पर्धी बने रहना बहुत आसान हो जाता है।”
कैसा रहा है Parthiv Patel का करियर
दिग्गज (Parthiv Patel) के करियर के बारे में बात करें, तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए टेस्ट में 25 मैचों में 934 रन बनाए हैं। इसमें 6 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। 38 वनडे में 736 रन बनाए हैं, इसमें 4 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। वहीं, टी-20 में खिलाड़ी ने दो मैचों में 36 रन बनाए हैं।
वहीं, आईपीएल की बात करें, तो उन्होंने 139 मैचों में 2848 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 13 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं। वो आईपीएल 6 फ्रैंचाइजी के लिए खेले हैं, इसमें आरसीबी, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, डेक्कन चार्जर्स और कोच्चि टीम शामिल है।
Tagged:
Gujrat Titans
Parthiv Patel
delhi premiere league
DPL 2025
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2…
रीड मोर
Read More at hindi.cricketaddictor.com