महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचकर फेमस हुई मोनालिसा ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. मोनालिसा हर जगह छाई हुई हैं. वायरल होते ही मोनालिसा को अपनी डेब्यू फिल्म का ऑफर मिल गया था. फिल्म का ऑफर मिलने के बाद से मोनालिसा की किस्मत पूरी तरह से बदल चुकी है. वो अब अपनी फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. उनकी एक्टिंग क्लासेस भी शुरू हो चुकी हैं.
डायरी ऑफ मणिपुर को सनोज मिश्रा डायरेक्ट कर रहे हैं. सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है. उनका मेकओवर करवा दिया गया है. उनका लुक पूरी तरह से बदल गया है. हाल ही में मोनालिसा का एक म्यूजिक वीडियो आया था. जिसमें मोनालिसा की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी हो गई है. अब फैंस उनकी डेब्यू फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.
डेब्यू फिल्म के लिए मिली कितनी फीस
रिपोर्ट्स की माने तो मोनालिसा को इस फिल्म के लिए 21 लाख रुपये फीस मिलनी है. जिसमें से उन्हें 1 लाख रुपये एडवांस मिल चुके हैं. इतना ही नहीं अब मोनालिसा ब्रांड भी एंडोर्स करने लगी हैं. वो एक ज्वैलरी ब्रांड को एंडोर्स कर रही हैं. इसके लिए उन्हें 15 लाख रुपये मिले हैं. शहर में मोनालिसा के कई जगह होल्डिंग भी लगाए गए हैं.
फिल्म में काम मिलने के बाद मोनालिसा ने अपनी खुशी जाहिर की थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने कभी ये नहीं सोचा था कि माला बेचने वाली लड़की को इतना प्यार मिलेगा. मैं मेहनक करूंगी और आपका प्यार बनाए रखूंगी.
बता दें मोनालिसा मुंबई में एक्टिंग क्लास ले रही हैं. उनके गुरु उनपर बहुत मेहनत कर रहे हैं. मोनालिसा अक्सर अपनी एक्टिंग क्लासेस के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उनके रील्स फैंस को बहुत पसंद आते हैं. मोनालिसा की म्यूजिक वीडियो को भी मिलियंस में व्यूज मिल चुके हैं.
Read More at www.abplive.com