छांगुर बाबा का धर्मांतरण जाल बेनकाब! देश के 579 जिलों में फैला नेटवर्क, विदेशों से करोड़ों की फंडिंग का खुलासा

धर्मांतरण का मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर अब पूरी तरह बेनकाब हो गया है. ईडी की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि छांगुर ने देश के 579 जिलों की पहचान कर वहां हिंदू बहुल इलाकों में युवतियों को मुस्लिम बनाने के लिए संगठित साजिश रची थी. ईडी को छांगुर और उसके साथियों के 32 और बैंक खातों की जानकारी मिली है. सूत्रों के मुताबिक, इन खातों में पिछले 10 सालों में करीब 100 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है. ईडी ने सभी खातों की पूरी जानकारी बैंकों से मांगी है.

579 जिलों में फैली थी साजिश की जड़ें

जांच में यह सामने आया है कि छांगुर ने देश के 579 जिलों की पहचान की थी, जहां हिंदू बहुल इलाके हैं. इन इलाकों को निशाना बनाकर उसने वहां सुनियोजित तरीके से धर्मांतरण की योजना बनाई.

3,000 से ज्यादा युवाओं को दी ट्रेनिंग

ईडी सूत्रों के अनुसार, छांगुर ने 3,000 से ज्यादा युवाओं को बतौर कार्यकर्ता प्रशिक्षित किया था, जो उसके मिशन के लिए अलग-अलग हिस्सों में सक्रिय थे. इसके अलावा, 1,000 मुस्लिम युवकों की एक टीम विशेष रूप से तैयार की गई थी, जिन्हें हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर उनका धर्म बदलवाने की जिम्मेदारी दी गई थी.

महाराष्ट्र, कर्नाटक, यूपी, बंगाल तक फैला नेटवर्क

धर्मांतरण का यह नेटवर्क केवल एक या दो राज्यों तक सीमित नहीं था, बल्कि इसकी पहुंच महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल तक फैली हुई थी. इन राज्यों के सैकड़ों जिलों में छांगुर का नेटवर्क सक्रिय था.

ईडी की जांच हुई तेज

ईडी अब इस नेटवर्क के आर्थिक पहलुओं की भी जांच कर रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस अभियान को कौन फंडिंग कर रहा था, और इसके तार देश विरोधी संगठनों या विदेश से तो नहीं जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें-

बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाएं, घनघोर हुआ मौसम, यूपी-बिहार, राजस्थान से दिल्ली-NCR तक IMD का अलर्ट

Read More at www.abplive.com