Travel Food Services IPO Listing: ₹1100 के शेयरों की 2% प्रीमियम पर एंट्री, चेक करें कारोबारी सेहत – travel food services ipo listing shares debut over 2 percent premium travel food services share price slips

Travel Food Services IPO Listing: भारत, मलेशिया और हॉन्ग कॉन्ग में एयरपोर्ट्स और हाईवेज पर ट्रैवल क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स (QSR) और लाउंज चलाने वाली ट्रैवल फूड सर्विसेज के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 3 गुना से अधिक बोली मिली थी लेकिन खुदरा निवेशकों का आरक्षित हिस्सा पूरा भर नहीं पाया था। आईपीओ के तहत ₹1100 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹1126.20 और NSE पर ₹1,125.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 2.27% का लिस्टिंग गेन (Travel Food Services Listing Gain) मिला।

हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर थोड़ा ऊपर जाकर टूट गए। ₹1128.90 की ऊंचाई तक चढ़ने के बाद टूटकर BSE पर यह ₹1110.25 (Travel Food Services Share Price)  पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 0.93% मुनाफे में हैं।

Travel Food Services IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च

ट्रैवल फूड सर्विसेज का ₹2,000.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 7-9 जुलाई तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 3.03 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 8.10 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 1.67 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 0.73 गुना और एंप्लॉयीज का हिस्सा 1.81 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹1 की फेस वैल्यू वाले 1,81,81,818 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके हैं। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिला है तो दूसरी तरफ चूंकि इश्यू के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी हुआ है तो कंपनी को आईपीओ का कोई पैसा नहीं मिला है।

Travel Food Services के बारे में

वर्ष 2007 में बनी ट्रैवल फूड सर्विसेज इंडियन एयरपोर्ट ट्रैवल क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (ट्रैवल क्यूएसआर) और लाउंज है। इसके एफएंडबी (फूड एंड बेवरेज) ब्रांड पोर्टफोलियो में 117 पार्टनर और इन-हाउस ब्रांड्स हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक भारत में यह क्यूएसआर आउटलेट और एयरपोर्ट ट्रैवल क्यूएसआर का सबसे बड़ा नेटवर्क चला रही है। भारत में इसके 413 आउटलेट्स चल रहे हैं जिसमें से 384 तो एयरपोर्ट्स पर हैं और बाकी हाईवेज पर हैं।

जून 2024 तक की डिटेल्स के मुताबिक इसके ट्रैवल क्यूएसआर और लाउंज बिजनेस भारत के 14, मलेशिया के 3 एयरपोर्ट और हॉन्ग कॉन्ग के 1 एयरपोर्ट पर चल रहे हैं। इन तीनों देशों में इसके 37 लाउंज हैं जिसमें से 28 प्राइवेट एयरपोर्ट लाउंज भारत में हैं जिसके जरिए यह देश के 10 एयरपोर्ट पर सबसे बड़ा नेटवर्क चला रही है। भारत में इसका कारोबार दिल्ली एयरपोर्ट, मुंबई एयरपोर्ट, बेंगलुरु एयरपोर्ट, हैदराबाद एयरपोर्ट, कोलकाता एयरपोर्ट और चेन्नई एयरपोर्ट में चल रहा है। जून 2024 तक की डिटेल्स के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट पर कंपनी 14 वर्षों से, मुंबई एयरपोर्ट पर 15 वर्षों से, बंगलुरु एयरपोर्ट पर 5 वर्षों से और चेन्नई एयरपोर्ट पर 11 वर्षों से है।

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹251.30 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर ₹298.12 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹379.66 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 26% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹1,762.71 करोड़ पर पहुंच गया।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com