इंग्लैंड के साथ टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मुंबई इंडियंस से खेले 7 खिलाड़ियों को मौका

Team India : भारतीय क्रिकेट टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से कई स्टार खिलाड़ी मिले हैं. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक हैं. वहीं टीम इंडिया (Team India) शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड (England) में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है.

इस सीरीज के बीच इंग्लैंड (England) में खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड सामने आ चुका है. इस दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) में मुंबई इंडियंस के 7 स्टार खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है.

टी20 सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड आया सामने

टीम इंडिया (Team India) शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड (England) में 5 टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेल रही है. वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड में विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (World Championship of Legends 2025) के दूसरे सीजन की शुरुआत होने जा रही है.

इस सीरीज का पहला मैच 18 जुलाई को बर्मिंघम एजबेस्टन में इंग्लैंड चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस के बीच खेला जाएगा. इस टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड सामने आ चुका है, जिसकी कमान सिक्सर किंग युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के हाथों में होगी

मुंबई इंडियंस से खेले 7 खिलाड़ियों को मौका

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक हैं. इस टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में आईपीएल खिताब 5 बार अपने नाम किया है. वहीं इस टीम से खेले खिलाड़ी इंग्लैंड (England) में विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे.

बता दें कि युवराज सिंह, हभजन सिंह, पार्थिव पटेल, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल और रॉबिन उथप्पा जैसे बड़े खिलाड़ियों को स्क्वाड में रखा गया है जो मुंबई को चैंपियन बनाने के बाद इंडिया चैंपियन को भी खिताब जीताने का पूरा दमखम रखते हैं.

WCL 2025 का पूरा शेड्यूल यहां देखें

दिनांक दिन समय मुकाबला स्थान
18 जुलाई शुक्रवार रात 10:00 बजे इंग्लैंड चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस एजबेस्टन, बर्मिंघम
19 जुलाई शनिवार शाम 6:00 बजे वेस्टइंडीज चैंपियंस बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस एजबेस्टन
19 जुलाई शनिवार रात 10:00 बजे इंग्लैंड चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस एजबेस्टन
20 जुलाई रविवार रात 10:00 बजे भारत चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस एजबेस्टन
22 जुलाई मंगलवार शाम 6:00 बजे भारत चैंपियंस बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस काउंटी ग्राउंड, नॉर्थहैम्पटन
22 जुलाई मंगलवार रात 10:00 बजे इंग्लैंड चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंस काउंटी ग्राउंड
23 जुलाई बुधवार रात 10:00 बजे ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंस काउंटी ग्राउंड
24 जुलाई गुरुवार रात 10:00 बजे इंग्लैंड चैंपियंस बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ग्रेस रोड, लीसेस्टर
25 जुलाई शुक्रवार रात 10:00 बजे पाकिस्तान चैंपियंस बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ग्रेस रोड
26 जुलाई शनिवार शाम 6:00 बजे भारत चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस हेडिंग्ले, लीड्स
26 जुलाई शनिवार रात 10:00 बजे पाकिस्तान चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंस हेडिंग्ले
27 जुलाई रविवार शाम 6:00 बजे दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस हेडिंग्ले
27 जुलाई रविवार रात 10:00 बजे भारत चैंपियंस बनाम इंग्लैंड चैंपियंस हेडिंग्ले
29 जुलाई मंगलवार शाम 6:00 बजे ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ग्रेस रोड
29 जुलाई मंगलवार रात 10:00 बजे भारत चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंस ग्रेस रोड

WCL 2025 के लिए इंडिया चैंपियंस का स्क्वाड

इंडिया चैंपियंस का दल : युवराज सिंह (कप्तान), सुरेश रैना, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, पार्थिव पटेल, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, विनय कुमार, आशीष नेहरा, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नामान ओझा, रीतिंदर सोढ़ी, अशोक डिंडा.

यह भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 17 सदस्यीय Team India आई सामने, गिल की कप्तानी में ये 4 खिलाड़ी करेंगे अपना डेब्यू

Read More at hindi.cricketaddictor.com