Video: ट्रंप पर जिस तारीख को चली थी गोली, उसी डेट पर पत्नी मेलानिया संग फिर पहुंचे लोगों के बीच

Donald Trump News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में वे अपनी पत्नी मेलानिया के साथ हैं और फुटबाल मैच का लुत्फ उठा रहे हैं। यह वीडियो बीते दिन 13 जुलाई 2025 का है और इस दिन का ट्रंप से खास कनेक्शन है। जी हां, एक साल पहले 13 जुलाई को ही पब्लिक के बीच रैली में ट्रंप पर गोली चली थी, जो उनके कान को छूकर निकल गई थी। हमले के एक साल बाद 13 जुलाई को ही वे फिर से लोगों के बीच पहुंचे। ट्रंप और मेलानिया न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने आए थे, जो PSG क्लब और चेल्सी क्लब के बीच खेला गया था। उनके साथ फीफा के प्रेसिडेंट जियानी इन्फेंटिनो, अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी भी नजर आए।

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com