
हिंदी फिल्मों की दुनिया में शिल्पा शेट्टी का जाना पहचाना नाम है. उन्होंने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है.

अभी रिसेंट्ली उन्होंने कोच्चि में अपनी आने वाली कन्नड़ फिल्म ‘केडी द डेविल’ के टीजर लॉन्च पर एक बातचीत के दौरान मलयालम सिनेमा को लेकर अपने डर के बारे में खुलकर बात की है.

शिल्पा ने बताया कि उन्हें अब तक कुछ मलयालम फिल्मों के ऑफर मिले हैं लेकिन उन्होंने कभी हां नहीं किया क्योंकि उन्हें लगता है कि वह उस सिनेमा की गहराई को समझकर उसमें न्याय नहीं कर पाएंगी.

उन्होंने यह भी कहा कि मलयालम फिल्मों में भावनाओं को बहुत ही सादगी के रूप में दिखाया जाता है, जो उन्हें बहुत पसंद है लेकिन यही बात उन्हें डराती भी है.

शिल्पा मानती हैं कि मलयालम सिनेमा में एक्टिंग का स्तर बहुत ऊंचा है, और उन्हें हमेशा शक रहा है कि क्या वह खुद को उस स्तर पर साबित कर पाएंगी.

जब उनसे पूछा गया कि अगर कभी वह मलयालम फिल्म करें तो किस एक्टर के साथ काम करना चाहेंगी, तो उन्होंने मोहनलाल का नाम लिया और कहा कि वह एक महान कलाकार हैं और आज भी पहले जैसे ही दिखते हैं. शिल्पा ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें मलयालम की एक पुरानी फिल्म ‘नोक्केथादूरथु कन्नुम नट्टू’ बहुत पसंद है, जिसे बाद में ‘पायल’ नाम से हिंदी में भी बनाया गया था.

इनके वर्कफ्रंट की बात करें, तो शिल्पा शेट्टी कन्नड़ फिल्म ‘के डी-द डेविल’ में एक अहम किरदार निभा रही हैं, जिसमें कई अन्य बड़े कलाकार भी शामिल हैं और यह फिल्म एक जबरदस्त ड्रामे और रोमांच से भरपूर है.
Published at : 13 Jul 2025 09:24 PM (IST)
Tags :
KD The Devil Shilpa SheTTy
बॉलीवुड फोटो गैलरी
बॉलीवुड वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com