बुची बाबू टूर्नामेंट तक खेलने लायक नहीं ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की कृपा से निरंतर मिल रहा टीम इंडिया में मौका

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में जगह बनाने के लिए प्रदर्शन की कसौटी पर खरा उतरना होना होता है। लेकिन यहां पर हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जोकि प्रदर्शन न करने के बाद भी टीम इंडिया में बना हुआ है। फैंस इस खिलाड़ी के बुची बाबू टूर्नामेंट जैसे घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट में भी खेलने पर सवाल उठा रहे हैं। लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर की मेहरबानी की वजह से वो लगातार टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें- शुभमन (कप्तान), ऋषभ, बुमराह, केएल, यशस्वी, जुरेल…. मेनचेस्टर टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय Team India आई सामने

गौतम गंभीर की वजह से इस खिलाड़ी को मिला Team India में मौका

This Player Is Not Fit To Play Till Buchi Babu Tournament But Due To Grace Of Coach Gambhir He Is Getting Continuous Opportunity In Team India

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। जहां पर शुरुआती दोनों टेस्ट मैचों में हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग-11 में स्थान दिया था। लेकिन वो कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके। सोशल मीडिया पर भी खिलाड़ी की खूब ट्रोलिंग हुई है।

लीड्स के मैदान पर खिलाड़ी ने कुछ खास परफॉर्म नहीं किया था। खिलाड़ी ने पहली पारी में दो और दूसरी पारी में तीन विकेट निकाले थे। इसके बाद भी उन्हें एजबेस्टन में खेलने का मौका मिला था। हालांकि, वो इस बार भी कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके। जिसके चलके अब लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया की प्लेइंग-11 से खिलाड़ी को बाहर किया गया है।

ये भी पढे़ं- लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बीच हेड कोच का बड़ा फैसला, स्टार तेज गेंदबाज को किया टीम से बाहर

क्यों मिल रहा Team India में लगातार मौका

प्रसिद्ध कृष्णा की परफॉर्मेंस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। साथ ही ये भी सवाल किया जा रहा है कि उन्हें प्लेइंग-11 में लगातार मौके क्यों दिए जा रहे हैं? तो कहा जा सकता है कि खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे। खिलाड़ी ने 15 मैचों में 25 विकेट लिए थे।

साथ ही वो अपनी स्पैल के लिए भी जाने जाते हैं। इस वजह से खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया, ये कहा जा सकता है। लेकिन मौजूदा समय में टीम (Team India) की स्क्वाड में अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। इस वजह से भी प्रसिद्ध कृष्णा को ट्रोल किया जा रहा है।

कैसा रहा है खिलाड़ी का करियर

फॉर्मेट मैच विकेट
टेस्ट 5 14
वनडे 17 28
टी-20 5 8
आईपीएल 66 74

प्रसिद्ध कृष्णा की परफॉर्मेंस पर सवाल उठ रहे हैं। वो भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेंट में डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने 5 टेस्ट, 17 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने टेस्ट में 14, वनडे में 28 और टी-20 में 8 विकेट अपने नाम किए हैं। इस आईपीएल सीजन खिलाड़ी ने गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए 25 विकेट निकाले थे। वही्ं, अब तक वो आईपीएल में 66 मैचों में 74 विकेट ले चुके हैं।

ये भी पढ़ें- सितंबर में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, शुभमन गिल की अगुवाई में इन 21 खिलाड़ियों को मौका

Read More at hindi.cricketaddictor.com