Best Offers on Smartwatches from Amazfit, OnePlus, Samsung

बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शामिल Amazon की Prime Day सेल शुरू हो गई है। इसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, टेलीविजन और अप्लायंसेज जैसी कई प्रोडक्ट कैटेगरीज में डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि, यह सेल केवल एमेजॉन के प्राइम मेंबर्स के लिए है। इस सेल में कुछ प्रमुख ब्रांड्स की स्मार्टवॉचेज को भी कम प्राइस में खरीदने का मौका है। 

इस सेल में Amazfit, OnePlus, Samsung और Fire-Boltt की स्मार्टवॉचेज पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें कस्टमर्स को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से जारी किए गए क्रेडिट कार्ड और ICICI Bank के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा कुछ प्रोडक्ट्स पर कूपन डिस्काउंट भी है। एमेजॉन की सेल में Samsung की Galaxy Watch 6 Classic को 59 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 20,999 रुपये में उपलब्ध है। इस स्मार्टवॉच में Exynos W930 चिपसेट 2 GB के RAM और 16 GB की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ है। सैमसंग की Galaxy Watch 6 Classic में AMOLED स्क्रीन और हार्ट रेट और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फिटनेस ट्रैकर्स हैं। इस सेल की शुरुआत 12 जुलाई को हुई है और यह 14 जुलाई तक चलेगी। 

एमेजॉन की सेल में स्मार्टवॉचेज पर टॉप 10 डील्सः  

Model List Price Sale Price
Samsung Galaxy Watch 6 Classic (LTE) Rs. 50,999 Rs. 20,999
OnePlus Watch 2 Rs. 27,999 Rs. 15,999
Boat Lunar Discovery Rs. 8,499 Rs. 1,099
Fire-Boltt Ninja Call Pro Max Rs. 14,999 Rs. 1,099
Amazfit Active Rs. 19,999 Rs. 6,495
Noise Pulse 4 Max Rs. 6,999 Rs. 1,999
Huawei Band 10 Rs. 6,499 Rs. 3,599
Redmi Watch 5 Active Rs. 4,999 Rs. 1,899
Garmin Venu Sq 2 (GPS) Rs. 30,990 Rs. 20,500
pTron Force X11 Rs. 7,999 Rs. 1,098

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Smartwatch, Processor, Fitness, Sale, Market, Amazfit, Offers, Discount, OnePlus, Amazon Prime Day Sale, Display, Samsung, Prices

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com