Weekly Love Horoscope (13 to 19 July 2025): प्यार के मामले में क्या कहती हैं आपकी राशि? सावन का महीना और प्यार का मौसम… इस हफ्ते सितारे दिलों की दुनिया में क्या हलचल लाने वाले हैं? किसी को मिलेगा नया प्यार, तो कोई बढ़ाएगा रिश्तों की गहराई. आइए जानते हैं, आपकी लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह.
मेष (Aries)
मेष राशि वाले इस हफ्ते रिश्तों को लेकर असुरक्षा महसूस हो सकती है.पार्टनर की किसी बात को गलत समझ सकते हैं. बातचीत में स्पष्टता जरूरी होगी सप्ताह 18 जुलाई से विवाद बढेगा सतर्क रहे .सिंगल लोगों को सोशल मीडिया या पुराने दोस्त से चैटिंग के जरिए कोई रोमांटिक कनेक्शन मिल सकता है.विवाहित जीवन मिलाजुला रहेगा किसी बात को लेकर उत्तेजित नहीं हो.
उपाय: मंगलवार को हनुमान चालीसा पढ़ें और गुड़-चना बांटें.
वृषभ (Taurus)
वृष राशि वाले को इस सप्ताह लव लाइफ रिलेशनशिप में मिठास बढ़ेगी. पार्टनर आपको सरप्राइज दे सकता है या कहीं घूमने का प्लान बन सकता है. सिंगल लोगो के लिए लव प्रपोजल आने की संभावना है अगर आप अपने क्रश से बात करना चाहते हैं, तो यही समय है.वैवाहिक जीवन में सप्ताह के शुरुआत में संभल कर रहे अपने योजना पर विराम लगाए लिविंग रिलेशन में है जीवन सुखद रहेगा किसी पर भरोसा नहीं करे.
उपाय: शुक्रवार को देवी लक्ष्मी को सफेद मिठाई का भोग लगाएं और अपने प्रिय को खिलाएं.
मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि वाले को इस सप्ताह छोटी-छोटी बातों पर बहस से रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है.पुराने झगड़ों को फिर से न दोहराएं.रिश्तों को समय दें और समझदारी से चीजें हैंडल करें. सिंगल लोगों को कोई ऐसा व्यक्ति आकर्षित कर सकता है जो पहले सिर्फ दोस्त था.लिविंग रिलेशन में है इस सप्ताह अनुकूल रहेगा पार्टनर से गिफ्ट मिलेगा.वैवाहिक जीवन में उत्साह तथा रोमांस भरपूर रहेगा दोनों के रिश्ते में विश्वास बढेगा .
उपाय: बुधवार को तुलसी के पौधे को जल चढ़ाएं और ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का 11 बार जाप करें.
कर्क (Cancer)
कर्क राशि वाले को इस सप्ताह लव लाइफ के लिए रोमांटिक समय है.शादीशुदा लोगों के लिए खास समय बिताने के मौके बनेंगे.पार्टनर से कोई खुशखबरी भी मिल सकती है प्रसन्न रहेगे लिविंग रिलेशन में रह रहे है इस सप्ताह पार्टनर के साथ लम्बी डेट पर जाने का प्रोग्राम बनेगा जिसे रिश्ते में ताजगी आएगी .सिंगल लोगों को परिवार की सहमति से कोई रिश्ता तय हो सकता है.वैवाहिक जीवन में इस सप्ताह रिश्ते में अनबन की स्थति बनेगी जिसे उर्जा की कमी बनेगी.
उपाय: चांदी की कोई वस्तु या सफेद वस्त्र पार्टनर को गिफ्ट करें.
सिंह (Leo)
इस सप्ताह सिह राशि वाले को लव लाइफ में उत्साहित रहेगे प्रेमी का भरपूर सहयोग मिलेगा पुरानी विवाद किसी पुरानी दोस्त के हस्तक्षेप दूर होगा लव लाइफ का लुफ्त उठाएंगे लिविंग रिलेशन में रह रहे पार्टनर के साथ ईगो क्लैश हो सकता है, जिससे मनमुटाव हो सकता है.थोड़ी नरमी और समझदारी दिखाएं.सिंगल लोगों के लिए यह हफ्ता अपने अंदर झांकने का समय है, क्या आप प्यार के लिए तैयार हैं?उपाय: रविवार को सूरज को जल अर्पित करें और लाल फूल अर्पित करें.
कन्या (Virgo)
कन्या राशि वाले को इस सप्ताह लव लाइफ में ज्यादा सोचने की आदत रिश्ते में दूरी ला सकती है.रिश्ता को मजबूत बनाने का प्रयास करे खुद को थोड़ा रिलैक्स करें और पार्टनर को अपनी भावनाएं बताएं.18 जुलाई से पार्टनर के साथ बाहर जाने का प्लान बनेगा अपने लव लाइफ में आनद प्राप्त करेगे. सिंगल लोगों को ऑफिस या करियर से जुड़ी जगह पर किसी से लगाव हो सकता है रिश्ते को लेकर जल्दबाजी नहीं करे .वैवाहिक जीवन में उत्साहित रहेगे.
उपाय: बुधवार को हरे कपड़े पहनें और गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें.
तुला (Libra)
तुला राशि वाले को इस सप्ताह लव लाइफ में पुराने गिले शिकवे भूलकर रिश्ते में मजबूती लाने का प्रयास करेगे उसमे अच्छी सफलता मिलेगी ,रिलेशनशिप में बैलेंस और रोमांस दोनों बना रहेगा आपसी प्रेम में वृद्धि होगी. शादीशुदा लोगों को पार्टनर की तारीफ मिलेगी इस सप्ताह लव लाइफ को लेकर संतुष्ट रहेंगे सिंगल लोगों को किसी आर्टिस्टिक या सोशल इंसान से मुलाकात हो सकती है उसके साथ भवात्मक रिश्ता बन सकता है.
उपाय: शुक्रवार को गुलाब का फूल देवी को अर्पित करें और मिश्री का भोग लगाएं.
वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि वाले को इस सप्ताह लव लाइफ मिलजुला व्यतीत होगा सप्ताह के शुरुआत में पार्टनर के साथ मूड स्विंग्स और शक की भावना से रिश्तों में खटास आ सकती है पार्टनर को स्पेस दें और बातों को बढ़ाने से बचें. सिंगल लोगों के लिए फिलहाल इंतजार ही बेहतर है जल्दबाजी का निर्णय प्रेम सम्बन्ध के लिए घातक बन सकता है लिविंग रिलेशन में है अपने पार्टनर को पसंदीदा जगह पर घूमने को लेकर जाए रिश्ता मजबूत स्थति में रहेगा.
उपाय: मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी को चमेली का तेल चढ़ाएं और बजरंग बाण का पाठ करें.
धनु (Sagittarius)
धनु राशि वाले को इस सप्ताह लव लाइफ को लेकर प्रसन्न रहेगे पार्टनर पर रिश्ते को लेकर विश्वास में वृद्धि होगी जिसे इस सप्ताह प्यार में गहराई आएगी पार्टनर के साथ कोई यात्रा या साथ समय बिताने का प्लान बन सकता है 18 जुलाई के बाद रिश्ते में जल्दबाजी नहीं करे जो लोग लंबे समय से सिंगल हैं, उन्हें नया रिश्ता शुरू करने का अच्छा अवसर मिल सकता है.वैवाहिक जीवन इस सप्ताह पत्नी के साथ समय बताएंगे जिसे पारिवारिक जीवन में प्रसन्न रहेगे .
उपाय: गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करें और पीली मिठाई का दान करें.
मकर (Capricorn)
मकर राशि वाले को इस सप्ताह सचेत रहना पड़ेगा लव लाइफ में रिलेशनशिप को लेकर कन्फ्यूज रहेंगे रिश्ते में स्थिरता के लिए पारदर्शिता ज़रूरी है अपने रिश्ते की आपसी बात किसी दुसरे को शेयर नहीं करे.18 जुलाई के बाद लव लाइफ में फिर से उर्जा बनेगा और होंगे. सिंगल लोगों को पुराने रिश्ते से जुड़े भावनात्मक क्लोजर मिलने की संभावना है. वैवाहिक जीवन में संवाद में दुरी नहीं बढ़ाये बढ़ाये एक दुसरे को समय दे .
उपाय: शनिवार को काले तिल और सरसों के तेल का दान करें और शनि मंत्र का जाप करें.
कुंभ (Aquarius)
कुम्भ राशि वाले को इस सप्ताह के सुरुआत में पार्टनर के साथ समझ बढ़ेगी.साथ समय बिताना फायदेमंद रहेगा 18 जुलाई से पुराने बात को लेकर विवाद बन सकता है प्रयास करे एक दुसरे को समय दे विवाद से दूर रहे बात चित करते समय सावधानी रखे .सिंगल लोगों को दोस्ती से शुरू होकर धीरे-धीरे कोई रोमांटिक रिश्ता बन सकता है लव लाइफ में परिवार का सहयोग मिलेगा लिविंग रिलेशन में है किसी बात को लेकर विवाद बनेगा.
उपाय: शनिवार को नीले वस्त्र पहनें और किसी गरीब को नीले रंग की वस्तु दान करें.
मीन (Pisces)
मीन राशि वाले को इस सप्ताह लव लाइफ में भावनाओं में गहराई और रोमांस का मिश्रण रहेगा.पार्टनर से किसी पुराने अधूरे सपने को मिलकर पूरा करने की बात हो सकती है.18 जुलाई से रिश्ता में अचानक से बदलाव होगा अपने रिश्ते को लेकर संतुष्ट रहेगे सिंगल लोग आत्म-विश्लेषण करें कि क्या वो सही रिलेशनके लिए तैयार हैं.वैवाहिक जीवन में परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा पार्टनर से इस सप्ताह गिफ्ट मिल सकता है .
उपाय: गुरुवार को भगवान विष्णु को पीले फूल और चना दाल का भोग लगाएं.
Love Horoscope July 2025: मेष से मीन तक, कैसा रहेगा प्यार का महीना?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com