Pakistan Politics : पाकिस्तान में सियासी हलचल तेज , पीटीआई ने ‘इमरान खान को रिहा करो आंदोलन’ का किया ऐलान

Pakistan Politics :  पाकिस्तान में सियासी हलचल तेज  हो गई है। पूर्व पीएम इमरान खान की रिहाई के लिए तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेताओं ने आंदोलन का ऐलान किया है। पीटीआई ने लाहौर से अनौपचारिक रूप से आंदोलन शुरू कर दिया है। पार्टी की ओर से रविवार को यह जानकारी दी गई। उधर, पुलिस इस आंदोलन को लेकर अलर्ट हो गई है।  पाकिस्तान पुलिस ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने से रोकने के लिए कई गिरफ्तारियां की हैं। लाहौर में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है।

पढ़ें :- पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर को दी बेतहाशा ताकत, 7 मई को सुनाये फैसला को पलटा

खबरों के अनुसार, यह आंदोलन पूरे पाकिस्तान में चलेगा और इसे और मज़बूत बनाने की तैयारी की जा रही है। पार्टी नेता सरकार और अदालतों पर दबाव बनाना चाहते हैं ताकि इमरान खान जल्द रिहा हो सकें। पीटीआई का मानना है कि इमरान खान को राजनीतिक कारणों से जेल में रखा गया है और उनकी रिहाई के लिए जनता को सड़कों पर उतरना होगा।

खबरों के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा (केपी) के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने शनिवार को कहा कि लाहौर यात्रा अब पीटीआई के विरोध अभियान की आधिकारिक शुरुआत है। लाहौर जाने से पहले, पीटीआई नेताओं ने इस्लामाबाद में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।
पीटीआई द्वारा पहले यह घोषणा की गई थी कि वह 5 अगस्त से यह आंदोलन शुरू करेगी। लेकिन उससे पहले ही पार्टी की ओर से ‘इमरान खान को रिहा करो आंदोलन’ शुरू कर दिया गया है।

पीटीआई नेता अली अमीन गंडापुर और पार्टी के अन्य प्रमुख नेता अपने विरोध अभियान को अंतिम रूप देने के लिए शहर में शरीफ परिवार के आवास से सटे लाहौर के रायविंड इलाके में एक फार्महाउस में डेरा डाले हुए हैं।

पढ़ें :- जेल में बंद पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का हुआ रेप! मेडिकल रिपोर्ट वायरल

Read More at hindi.pardaphash.com